Bharat Mobility Global Expo 2025: PM मोदी ने किया ऑटो एक्सपो का आगाज, लॉच होगी मारुति, हुंडई-टाटा-हीरो की ये गाड़ियां
भारत मोबिलिटी एक्सपो की शुरुआत आज से हो गई है. इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है. इस बार यह ऑटो एक्सपो तीन जगहों पर किया जा रहा है. इसमें पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं.
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो आज यानी 17 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है. इस प्रोग्राम का उद्घाटन भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसमें पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं. 1986 में आयोजित ऑटो एक्सपो के पहले संस्करण के बाद से यह संख्या सबसे ज्यादा है. इस एक्सपो का आधिकारिक नाम ‘द मोटर शो’ रखा गया है. आज से शुरू हो रहे ग्लोबल एक्सपो में दोपहिया, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर अपने मौजूदा प्रोडक्ट के साथ नई टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगे. इस बार यह ऑटो एक्सपो तीन जगहों पर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पहला नई दिल्ली के भारत मंडपम, दूसरा द्वारका के यशोभूमि में और तीसरा ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित हो रहा है. इस बार इसकी एंट्री बिल्कुल फ्री है. ऐसे में आपके लिए यह शानदार मौका है. यह एक्सपो 17 से 22 जनवरी तक चलेगा.
भारत मोबिलिटी शो 2025 में भाग लेने वाले ब्रांड
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेने वाली मैन्युफैक्चरर्स की बात करें तो इनमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंडई मोटर इंडिया, किआ इंडिया और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया, BMW, मर्सिडीज-बेंज, पोर्श इंडिया और BYD जैसे ग्लोबल लग्जरी ब्रांड शामिल हो रहे हैं.
वहीं, टू-व्हीलर कैटेगरी में TVS मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल और यामाहा इंडिया जैसे मार्केट लीडर ब्रांड भाग लेंगे. जबकि, कमर्शियल सेक्शन में वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, अशोक लीलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया जैसे नाम शामिल होंगे. इसके अलावा, एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, TI क्लीन मोबिलिटी, ईका मोबिलिटी और वियतनाम स्थित विनफास्ट जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां भी अपने मॉडल और टेक्नोलॉजी शोकेस करेंगी.
क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल
ऑटो एक्सपो 19-22 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. इन सभी दिनों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक इवेंट में विजिट किया जा सकता है.