Bharat Mobility Global Expo 2025: इस बार 3 जगह Auto Expo, मिलेगी फ्री एंट्री, जानें कैसे मिलेगा फायदा

Bharat Mobility Global Expo 2025 की शुरुआत 17 जनवरी से होगी और आम लोगों के लिए 19 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगा. इसका आयोजन तीन जगहों पर किया जा रहा है. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दुनिया भर की कई बड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं.

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 Image Credit: money9live.com

Bharat Mobility Global Expo 2025 की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जो हाल के समय में देश का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव इवेंट होने वाला है. इस एक्सपो में ऑटोमोटिव सेक्टर की कई अलग-अलग चीजें देखने को मिलेंगी, जिसमें ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो जैसे प्रोग्राम शामिल हैं. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो की शुरुआत 17 जनवरी से होगी, जिसमें पहला दिन मीडिया के लिए रिजर्व किया गया है.

आम लोगों के लिए यह 19 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगा. जो भी इस एक्सपो में जाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.bharat-mobility.com के माध्यम से पंजीकरण करके निःशुल्क भाग ले सकते हैं.

कहां-कहां होगा आयोजन

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 तीन जगहों पर आयोजित किया जाएगा.

  • दिल्ली: प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम
  • द्वारका: यशोभूमि
  • ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट

इन जगहों तक आप मेट्रो, बसों और निजी गाड़ियों के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं. भारत मंडपम में ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो जैसे प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यशोभूमि में 18-21 जनवरी तक ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो आयोजित किया जाएगा. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 19-22 जनवरी तक भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट शो और अर्बन मोबिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शो (यूएमआईएस) का प्रदर्शन होगा.

यह भी पढ़ें: Rupee Depreciation: आपकी जेब तंग कर रहा है गिरता रुपया, ट्रंप की आहट से बिगड़ी चाल, अब क्या करेंगे मोदी

कौन-कौन सी कंपनियां होंगी शामिल

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दुनिया भर की कई बड़ी कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, पोर्श, वोक्सवैगन, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, विनफास्ट और बीवाईडी जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, टीवीएस, बजाज ऑटो और केटीएम जैसे प्रमुख दोपहिया ब्रांड भी इसमें भाग लेंगे. ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और अल्ट्रावॉयलेट जैसी ईवी कंपनियां भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी.

कैसी होगी एंट्री

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में जाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.bharat-mobility.com के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद फ्री एक्सेस होगा इसके लिए किसी भी तरह की फीस की आवश्यकता नहीं है. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके ईमेल पर एक QR-कोड भेजा जाएगा, जो एंट्री पास के रूप में काम करेगा.