भारत में लॉन्च हुआ BMW CE 02, फीचर और प्राइस सुन चौंक जाएंगे

BMW मोटोर्राड ने भारत में CE02 को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम प्राईस) 4.5 लाख रुपए रखी गई है. इसे एक बार चार्ज करने पर 108 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएंगे. इसके साथ ही 0.9 kw का चार्जिंग पावर वाला क्विक चार्जर भी मिलता है.

भारत में लॉन्च हुआ BMW CE 02 Image Credit: Internet

बाईक के शौकीनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. BMW मोटोर्राड ने भारत में CE02 को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम प्राईस) 4.5 लाख रुपए रखी गई है. अगर इसकी तुलना BMW के CE04 मॉडल से करें तो यह उसके मुकाबले काफी सस्ता है. बता दें कि BMW CE 04 पहली इलेक्ट्रीक टू वीलर थी, जिसे BMW मोटोर्राड द्वारा लॉन्च किया गया था.

BMW CE 02 को जर्मनी के म्यूनिख द्वारा विकसित किया गया है. वहीं इसका उत्पादन भारत के होसुर में टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा किया जाएगा. कंपनी द्वारा इसे कम्यूटर नाम दिया गया है. खासकर इसे शहरी आवागमन के हिसाब से डिजाइन किया गया है. BMW CE O2 में LED लाइटिंग, एक फ्लैट सिंगल सीट और सीधे नीचे स्थित एक बैटरी और मोटर है.

इन चीजों में हुआ इजाफा

BMW CEO2 में कुछ खास ट्रीटमेंट किया गया है. इसमें ब्लैक सीट और रिम के साथ ब्लैक बॉडी पैनल दिया गया है. इसमें 3.5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. जिसकी मदद से स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज और राइडिंग मोड इजाफा हुआ है. इस बाइक में दो राइडिंग मोड दिया गया है. पहला फ्लो और दूसरा सर्फ. साथ ही इसमें एडजस्टेबल ब्रेक लीवर, एलईडी लाइटिंग, कीलेस राइड, यूएसबी-सी सॉकेट और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं.

BMW CE 02 CSX ट्यूबलर स्टील डबल लूप फ्रेम लगा है. वही इसके वजन की बात करें तो इसका वजन 142 KG है. 14 इंच के डाई-कास्ट एल्युमीनियम रिम पर बैठे इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एडजस्टेबल  स्प्रिंग बेस के साथ सीधे जुड़े शॉक एब्जॉर्बर है.

दो बैटरी विकल्प

सबसे महत्वपूर्ण बैटरी की बात करें तो इसमें दो बैटरी पैक विकल्प मिलता है. पहला 11 KW (14.7 BHP) और 4 KW (5.3 bhp). इसे एक बार चार्ज करने पर 108 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएंगे. इसके साथ ही 0.9 kw का चार्जिंग पावर वाला क्विक चार्जर भी मिलता है.