अब पंजाब में बनेंगे BMW गाड़ियों के पुर्जे, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया एलान
बीएमडब्ल्यू के पुर्जे अब पंजाब में बनेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया साइट पर जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसके बाद यह फैसला लिया है कि पंजाब के गोविंदगढ़ में बीएमडब्ल्यू गाड़ियों के पुर्जे बनाए जाएंगे.
जर्मनी की लग्जरी गाड़ी बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू के पुर्जे अब भारत के पंजाब में बनेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 19 सितंबर को सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसका एलान किया. कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसके बाद यह फैसला लिया है कि पंजाब के गोविंदगढ़ में बीएमडब्ल्यू गाड़ियों के पुर्जे बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री मान इस प्लांट की शुरुआत अगले महीने यानी अक्टूबर में करेंगे.
मान ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री मान ने एलान करते हुए लिखा, “अब पंजाब में बीएमडब्ल्यू के पार्ट्स बनाए जाएंगे. मशहूर कंपनी बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों के पार्ट्स बनाने के निवेश को लेकर कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. उसी के साथ पंजाब में निवेश को लेकर काफी विस्तार में चर्चा भी हुई.” मान ने आगे लिखा कि पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में बीएमडब्ल्यू के पार्ट्स बनाने के लिए प्लांट बनाने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि इस निवेश से हजारों नौकरियां भी बढ़ेगी. मान ने ट्वीट में आगे लिखा कि जहां पर सैंकड़ों का निवेश होगा वहीं हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. मान ने लिखा, “मैं अगले महीने इसकी शुरुआत करुंगा. हम रंगले पंजाब के अपने मिशन की ओर लगातार आगे बढ़ रहे हैं.” बता दें कि मॉडर्न ऑटोमोटिव पंजाब में बीएमडब्ल्यू के लग्जरी गाड़ियों के लिए जरूरी पार्ट्स के उत्पादन को बढ़ाने की योजना बना रही है. मान ने इस प्रोजेक्ट को पंजाब के इंडस्ट्रियल ग्रोथ के लिए एक अहम कदम बताया है.
प्लांट की आधारशिला अगले महीने रखेंगे मान
बैठक के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री मान ने अगले महीने नए प्लांट की आधारशिला रखने की बात कही. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मान को कंपनी की लेटेस्ट माइलस्टोन की जानकारी दी गई. म्यूनिख में बीएमडब्ल्यू एजी को डिफरेंशियल पिनियन शाफ्ट की डिलीवरी करने के लिए अप्रूवल मिलने वाली पहली भारतीय कंपनी बनने की उपलब्धि मिली है. यह अप्रूवल भारतीय उत्पादन के लिए काफी बड़ी सफलता है. इसके तहत मॉडर्न ऑटोमोटिव लिमिटेड, 150 करोड़ रुपये की मूल्य की 25 लाख यूनिट्स को लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू को सप्लाई करने के लिए तैयार है.