BMW XM हुई भारत में लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और कितनी यूनिट्स होगी उपलब्ध
बीएमडब्ल्यू XM कार के चाहने वालों को इस मॉडल का इंतजार था. कंपनी के मुताबिक इसकी कीमत 3.15 करोड़ रुपये तय की गई है. लेकिन एक हैरानी वाली बात यह है कि बीएमडब्ल्यू की एक्स एम लेबल की इतनी यूनिट ही भारत में उपलब्ध होगी.
बीएमडब्ल्यू ने इंडिया में अपने XM लेबल को लॉन्च कर दिया है. बीएमडब्ल्यू कार के चाहने वालों को इस मॉडल का इंतजार था. कंपनी के मुताबिक इसकी कीमत 3.15 करोड़ रुपये तय की गई है. लेकिन एक हैरानी वाली बात यह है कि बीएमडब्ल्यू की एक्स एम लेबल की केवल एक यूनिट ही भारत में उपलब्ध होगी. विश्व भर में इसके केवल 500 यूनिट ही बनाए गए हैं जिनमें से एक की बिक्री भारत में होगी. बता दें कि बीएमडब्ल्यू लेबल स्पेशल पेंटवर्क, बीएमडब्ल्यू फ्रोजन कार्बन ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध है.
इंजन
बीएमडब्ल्यू एक्स एम लेबल रेड, जर्मन लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी का अबतक का सबसे पावरफुल प्रोडक्शन कार है. यह ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.4 लीटर V8 इंजन के साथ आती है. इसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 748 bhp और मजबूत 1,000 Nm का टॉर्क मिलता है. जबकि स्टैंडर्ड XM सिर्फ 653 bhp का पावर और 800 Nm का टॉर्क ही जनरेट करता है.
स्पीड
XM लेबल रेड में अकेले इंटरनल कंब्शन इंजन 585 bhp और 750 Nm का टॉर्क देता है. इससे इतर बात अगर स्पीड की करें तो कंपनी दावा करती है कि 2,975 किलो वजन के बावजूद बीएमडब्ल्यू एक्स एम लेबल रेड केवल 3.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.
फीचर्स
बीएमडब्ल्यू लेबल रेड का केबिन गाड़ी के बाहरी हिस्से की तरह ही काफी अलग तरह से स्टाइल किया गया है. सीट में रेड और ब्लैक कलर का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा साथ ही केबिन पर रेड एक्सेट्स भी होंगे. इसके अलावा कार का एसी वेंट भी रेड एक्सेट्स से घिरा हुआ है. बात अगर टेक की करें तो बीएमडब्ल्यू में 12.3 इंच के डिजिटल गेज क्लस्टर के साथ 14.9 इंच का टचस्क्रीन iDrive 8.5 OS है. इसके अलावा एक हेड-अप डिस्प्ले और 3D हेडलाइनर भी है जो इसके लुक को और भी रोचक बनाता है.