अभिषेक बच्चन ने खरीदी ये धांसू कार, Big B की भी फेवरेट, जानें कीमत और फीचर्स

अभिषेक बच्चन अपनी नई लैंड रोवर डिफेंडर 130 के कारण सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. लैंड रोवर डिफेंडर 130 अपनी शानदार और आकर्षक लुक्स के कारण खासतौर पर ध्यान खींच रही है. चलिए जानते हैं, इस गाड़ी की खासियत क्या है और इसकी कीमत कितनी है.

अभिषेक बच्चन ने खरीदी नई Land Rover Defender 130 Image Credit:

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, यह चर्चा उनकी नई एसयूवी को लेकर हो रही है. हालांकि, बच्चन परिवार के पास लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है, लेकिन अभिषेक बच्चन मुंबई के हवाई अड्डे पर जिस गाड़ी से उतरे, उसने सुर्खियां बटोर लीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं लैंड रोवर डिफेंडर 130 की, जो अपनी लुक और लग्जरी फीचर्स के कारण एसयूवी की कैटेगरी में सबसे अलग दिखती है.

शानदार कपड़ों के साथ अभिषेक लैंड रोवर डिफेंडर 130 से उतरे तो फोटोग्राफर खुद को रोक नहीं पाए. कार्पेथियन ग्रे रंग में रंगी इस एसयूवी की छत काली है. हालांकि, बिग बी के पास पहले से ही यह कार है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह नई लैंड रोवर डिफेंडर 130 अभिषेक ने खरीदी है. तो चलिए जानते हैं लैंड रोवर डिफेंडर 130 की खासियत और इसकी कीमत, जो इसे काफी खास बनाती है.

क्या है खासियत?

लैंड रोवर डिफेंडर को तीन बॉडी स्टाइल में बेचा जाता है – 90, 110 और 130। 90 छोटा व्हीलबेस है, 110 मानक व्हीलबेस है और 130 लंबा व्हीलबेस है. डिफेंडर 130 में 5.0-लीटर V8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जिसमें 500 हॉर्स पावर है, जो गाड़ी को 5.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाता है. इसके इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

इमेज क्रेडिट- ऑफिशियल वेबसाइट

और क्या है खास ?

इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.4-इंच पिवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 700W मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम, क्लियरसाइट रियर व्यू मिरर, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, केबिन एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम और 3डी सराउंड कैमरा शामिल हैं. डिफेंडर 130 का आकर्षण इसके आकार में है. यह देखने में बहुत बड़ी लगती है.

कितनी है कीमत?

लैंड रोवर डिफेंडर 130 की कीमत भारत में लगभग 1.30 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.67 करोड़ रुपये तक जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- इन 7 सीटर कारों में करिए फैमिली के साथ सफर, बजट भी नहीं है ज्‍यादा