आज से शुरू हुई Kia Syros की बुकिंग, जानें कब से होगी डिलीवरी

Kia Syros SUV की आज से ₹25,000 की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू हो गई है. यह 6 वेरिएंट्स और 8 रंगों में आएगी, जिसमें Frost Blue भी शामिल है. इसमें 30-इंच ट्रिनिटी ड्यूल-स्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, ADAS, 360° कैमरा, और 1.0-लीटर पेट्रोल व 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलेंगे. इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है.

Kia Syros SUV आज से ₹25,000 की टोकन राशि के साथ बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

Kia Syros की आज से बुकिंग शुरू हो गई है. बुकिंग ₹25,000 की टोकन राशि के साथ की जा सकती है. इसकी बुकिंग Kia के शोरूम्स या आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है. Kia की इस SUV की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी. कार की शुरूआती कीमत 10 लाख (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है. इस सेगमेंट में Syros की टक्कर Mahindra की XUV300 और Hyundai की Venue से होगी.

Kia Syros वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन

Kia Syros छह वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिनमें HTX, HTX Plus, HTX Plus Optional, HTK, HTK Optional और HTK Plus शामिल हैं. इसके आठ कलर ऑप्शन होंगे, जिनमें नया Frost Blue रंग शामिल है. इंटीरियर्स ब्लैक और ग्रे ड्यूल-टोन थीम के साथ मैट ऑरेंज एक्सेंट में होगा.

Kia Syros फीचर्स

Kia ने इस कॉम्पैक्ट SUV में कई प्रीमियम फीचर्स दिए हैं, जो इस सेगमेंट में मौजूद दूसरी कारों में नहीं मिलते. इसमें 30-इंच ट्रिनिटी पैनोरमिक ड्यूल-स्क्रीन सेटअप है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं. इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, वेंटिलेटेड सीट्स, स्लाइडिंग और रेक्लाइनिंग दूसरी लाइन की सीट्स, वायरलेस चार्जर, और ट्विन USB पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, ड्यूल पैन पैनोरमिक सनरूफ भी है, जो भारतीय कस्टमर के बीच खासा पसंद किया जाता है.

Kia Syros सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से, Kia ने Syros में कई फीचर्स दिए हैं, जिनमें लेवल 2 ADAS, छह एयरबैग्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं.

ये भी पढ़े-Kia Syros vs Mahindra XUV300 vs Hyundai Venue: जानें कौन है बेहतर ऑप्शन?

Kia Syros इंजन ऑप्शन

Kia ने Syros में इंजन ऑप्शन के तौर पर 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए हैं. पेट्रोल इंजन 118 bhp और 172 Nm का पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा, जबकि डीजल इंजन 116 bhp और 250 Nm का पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे. पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन होगा.