महिंद्रा BE 6 और XEV 9e की बुकिंग शुरू, जानें कीमत और डिटेल्स

महिंद्रा ने BE 6 और XEV 9e की बुकिंग शुरू कर दी है. BE 6 की कीमत ₹18.90 लाख से शुरू होती है, जबकि XEV 9e की शुरुआती कीमत ₹21.90 लाख है. दोनों SUVs 59kWh और 79kWh बैटरी ऑप्शन में आती हैं, जिनकी अधिकतम रेंज क्रमशः 682km और 656km तक है. BE 6 की टक्कर Tata Curvv EV से होगी.

महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUVs BE 6 और XEV 9e की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है. Image Credit: Mahindra & Mahindra

SUVs BE 6 and XEV 9e Booking: महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUVs BE 6 और XEV 9e की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है. अब तक कंपनी ने 2,281 यूनिट्स तैयार की हैं और इनमें से 1,837 यूनिट्स डीलर्स को भेज दी गई हैं. इन गाड़ियों को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, और हाल ही में कंपनी ने इनकी सभी वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की है. BE 6 की सीधी टक्कर Tata Curvv EV से होगी, जो इसी सेगमेंट में मौजूद है. वहीं, XEV 9e का कोई सीधा कंपीटीशन नहीं है, लेकिन इसकी कीमत के आसपास BYD Atto 3 और जल्द लॉन्च होने वाली Tata Harrier EV है.

महिंद्रा BE 6 और XEV 9e की कीमतें

महिंद्रा BE 6 की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि XEV 9e की शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. BE 6 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जबकि XEV 9e 4 वेरिएंट्स में आता है.

BE 6 वेरिएंट और डिलीवरी डिटेल्स

वेरिएंटकीमतबैटरी पैकडिलीवरी
Pack One₹18.90 लाख59kWhअगस्त 2025
Pack One Above₹20.50 लाख59kWhअगस्त 2025
Pack Two₹21.90 लाख59kWhजुलाई 2025
Pack Three Select₹24.50 लाख59kWhजून 2025
Pack Three₹26.90 लाख79kWhमार्च 2025
सोर्स- एक्सप्रेस ड्राइव

कितनी है बैटरी और रेंज

महिंद्रा BE 6 और XEV 9e दोनों ही 59kWh और 79kWh बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध हैं. BE 6 की 59kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 557km तक की रेंज देती है, जबकि 79kWh बैटरी की रेंज 682km तक जाती है. वहीं, XEV 9e की 59kWh बैटरी 542km की रेंज प्रदान करती है, जबकि 79kWh बैटरी के साथ यह 656km तक का सफर तय कर सकती है.

स्पेसिफिकेशनBE 6XEV 9e
बैटरी पैक59kWh / 79kWh59kWh / 79kWh
पावर228bhp / 282bhp228bhp / 282bhp
टॉर्क380Nm380Nm
रेंज557km / 682km542km / 656km
सोर्स- एक्सप्रेस ड्राइव