आज से शुरू होगी Mahindra Thar Roxx की बुकिंग, ऐसे कर सकते हैं बुक
महिंद्रा की चर्चित Mahindra Thar Roxx 4x4 की आज से आधिकारिक रूप से बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसका इंतजार इसके चाहने वाले लंबे समय से कर रहे हैं. इसमें विभिन्न वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है. साथ ही Mahindra Thar Roxx में कई फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. बुकिंग के साथ ही जल्द ही डिलीवरी भी शुरू होगी.
अगर आप Mahindra Thar Roxx का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि आज से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी. 14 अगस्त को लॉन्च हुई इस एसयूवी के लगभग एक महीने बाद इसे बुकिंग के लिए ओपन किया जा रहा है. इसमें कई सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स आदि शामिल हैं. भारत में इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत और इसे बुक कैसे कर सकते हैं.
क्या है कीमत
महिंद्रा थार रॉक्स 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन वाले विकल्प उपलब्ध हैं. इसमें रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों वर्जन मिलेंगे. इसके विभिन्न वेरिएंट्स की कीमत कुछ इस प्रकार है.
वैरिएंट RWD ( पेट्रोल M) RWD ( पेट्रोल AT) RWD (डीजल M) RWD (डीजल AT) AWD (डीजल M) AWD (डीजल AT) MX1 12.99 L 13.99 L MX3 14.99 L 15.99 L 17.49 L AX3L 16.99 L MX5 16.49 L 17.99 L 16.99 L 18.49 L 18.79 L AX5L 18.49 L 20.99 L AX7L 19.99 L 18.99L 20.49 L 20.99 L 22.49 L
कैसे करें बुकिंग और कितना देना होगा पैसा
महिंद्रा ने घोषणा की थी कि वह थार रॉक्स एसयूवी की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू करेगी, जो कंपनी के संस्थापक दिवस के एक दिन बाद है. कंपनी ने लॉन्च के लगभग एक महीने बाद 14 सितंबर से पूरे भारत में टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी थी. महिंद्रा ने बुकिंग राशि अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि यह ₹21,000 होगी. इसे बुक करने के लिए आप महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शोरूम से बुकिंग कर सकते हैं.
कब होगी डिलीवरी
महिंद्रा अपने ग्राहकों को थार रॉक्स की डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू करेगी, जो दशहरे के साथ मेल खाती है. उम्मीद है कि डिलीवरी दिवाली के आसपास शुरू हो जाएगी. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन कुछ डीलर्स अनौपचारिक रूप से बुकिंग स्वीकार कर रहे हैं. कुछ डीलर्स का कहना है कि थार रॉक्स के चाहने वालों को तीन महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है.