B65 Scrambler का लुक आया सामने, इतनी दमदार दिखती है ये बाइक
B65 Scrambler को पहली नजर में एक मिडिलवेट स्क्रैम्बलर की तरह डिजाइन किया गया है. इसमें कटे हुए मडगार्ड, पतली ग्रैब रेल, और फ्लैट बेंच सीट दी गई है. हेडलाइट के साथ ग्रिल और साइड पैनल पर स्क्रैम्बलर-स्टाइल रेसिंग नंबर प्लेट इसे आकर्षक बनाते हैं.
BSA ने अपनी मोटरसाइकिल B65 Scrambler से पर्दा हटा दिया है. B65 Scrambler का लुक Gold Star 650 से काफी अलग है. यह अब क्लासी नहीं, बल्कि दमदार लुक देती है. इसमें हेडलाइट के साथ ग्रिल है, मडगार्ड को ऊपर उठाया गया है, और पतली ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट बेंच सीट दी गई है, जैसा कि आमतौर पर स्क्रैम्बलर बाइक्स में होता है. साइड पैनल पर स्क्रैम्बलर-स्टाइल रेसिंग नंबर प्लेट भी लगाई गई है.
हालांकि, यह अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है, और प्रदर्शित प्रोटोटाइप में कई पार्ट्स अभी शामिल नहीं हैं. इस मोटरसाइकिल की तस्वीरें महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और ऑटो एवं फार्म सेक्टर के चीफ डिजाइन और क्रिएटिव ऑफिसर प्रताप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा की हैं.
BSA B65 Scrambler का डिजाइन
B65 Scrambler को पहली नजर में एक मिडिलवेट स्क्रैम्बलर की तरह डिजाइन किया गया है. इसमें कटे हुए मडगार्ड, पतली ग्रैब रेल, और फ्लैट बेंच सीट दी गई है. हेडलाइट के साथ ग्रिल और साइड पैनल पर स्क्रैम्बलर-स्टाइल रेसिंग नंबर प्लेट इसे आकर्षक बनाते हैं. बाइक को डुअल-टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है.
BSA B65 Scrambler के फीचर्स
इसमें एल्युमीनियम कोटिंग के साथ नया अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मफलर दिया गया है. ये लंबा हैंडलबार क्रॉस ब्रेस के साथ आता है. बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का वायर स्पोक व्हील है. डुअल-चैनल ABS भी इसमें शामिल है. B65 का वजन 218 किलोग्राम है, और इसमें 12-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
सीट की ऊंचाई 820 मिमी है, जो Gold Star 650 से लगभग 40 मिमी अधिक है. BSA B65 में 652cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, DOHC, 4-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 6500rpm पर 45 bhp की पावर और 4000rpm पर 55 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. उम्मीद है कि इसे अगले साल तक भारत में लॉन्च किया जाएगा.