5 मिनट में चार्ज होकर 470 KM का दावा, क्या भारत में भी काम करेगी ये टेक्नोलॉजी; यहां फंसा है मामला

BYD की चार्जिंग और बैटरी टेक्नोलॉजी ने टेस्ला जैसी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है. कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी से सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में गाड़ियां 470 किलोमीटर की माइलेज देंगी. अब सवाल उठता है कि अगर यह टेक्नोलॉजी इतनी बेहतर है, तो भारत जैसे देशों में इसकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा होनी चाहिए. लेकिन इसमें एक पेच है.

BYD ईवी कार Image Credit: BYD

BYD: चाइनीज EV ऑटोमोबाइल कंपनी BYD इन दिनों सुर्खियों में है. कंपनी ने एक नई चार्जिंग और बैटरी टेक्नोलॉजी पेश की है, जिससे कार बेहद तेजी से चार्ज हो सकेगी. BYD का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 470 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई जा सकती है. कंपनी का मानना है कि यह इनोवेशन ईवी की मांग को बढ़ाएगा, खासकर भारत जैसे बाजारों में, जहां चार्जिंग में अधिक समय लगता है. नई टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियां अप्रैल 2025 तक बाजार में आ सकती हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह भारत में सफल हो पाएगी?

भारत में सफलता की संभावनाएं

BYD ने 1000kW चार्जिंग स्पीड वाली नई टेक्नोलॉजी विकसित की है, जो चीन में उपलब्ध है. लेकिन भारत में इतनी तेज चार्जिंग स्पीड अभी संभव नहीं लगती. यहां ज्यादातर घरों में EV चार्ज करने के लिए 7kW चार्जिंग सिस्टम का उपयोग होता है, जिससे बैटरी चार्ज करने में पूरी रात लग सकती है.

सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध DC फास्ट चार्जर भी 50kW से 120kW तक की स्पीड पर काम करते हैं, जो BYD की टेक्नोलॉजी के मुकाबले काफी कम है. इसके अलावा, भारत में कई इलेक्ट्रिक कारें 50-70kW से अधिक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करती हैं. ऐसे में BYD की 5 मिनट चार्जिंग टेक्नोलॉजी फिलहाल भारत में एक दूर का सपना ही लगती है.

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के X ने मोदी सरकार पर किया मुकदमा, सेंसरशिप और आईटी कानून को किया चैलेंज

BYD की सेल में जबरदस्त बढ़ोतरी

दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी BYD की सेल में तेजी देखी गई है. जनवरी 2025 में कंपनी ने 3,18,000 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 161 फीसदी अधिक है. चीन में BYD की मार्केट शेयर 15 फीसदी तक पहुंच चुकी है.

ईवी की बिक्री में गिरावट

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में ईवी की बिक्री सालाना आधार पर 1.9 फीसदी और मासिक आधार पर 18.2 फीसदी घटकर 1,39,025 यूनिट रह गई.