Tesla के लिए सिरदर्द बनी BYD, 5 मिनट चार्जिंग का क्या तोड़ निकाल पाएंगे मस्क, देखें किसकी कार में कितना दम
ऑटोमोबाइल कंपनियां कार को नए तरीके से डिजाइन कर रही है. इसमें नई बैटरी तकनीक, माइक्रोचिप और सॉफ्टवेयर शामिल हैं. बैटरियों की कीमत सबसे महंगा हिस्सा है. इसी कड़ी में चीनी कंपनी BYD ने EV सेक्टर में धमाका कर दिया है. कंपनी का यह दावा है कि महज 5 मिनट के चार्जिंग पर 400 की रेंज मिलेगी. दूसरी तरफ एलन मस्क की टेस्ला भी लगातार अपनी गाड़ियों में टेक्नोलॉजी को बेहतर कर रहा है. ऐसे में आइए जानते है कि BYD और Tesla एक दूसरे से कितना अलग है.

BYD vs Tesla: दुनिया इलेक्ट्रिक कार की तरफ तेजी से बढ़ रही है. लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक कार की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. कंपनियां कार को नए तरीके से डिजाइन कर रही है. इसमें नई बैटरी तकनीक, माइक्रोचिप और सॉफ्टवेयर शामिल हैं. बैटरियों की कीमत सबसे महंगा हिस्सा है. कंपनियां उसे घटाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में चीनी कंपनी BYD ने EV सेक्टर में धमाका कर दिया है. कंपनी का यह दावा है कि महज 5 मिनट के चार्जिंग पर 400 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.
5 मिनट के चार्ज पर 400 किलोमीटर की रेंज
BYD चीन की एक बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है. इसने हाल ही में एक नई बैटरी और चार्जिंग सिस्टम का खुलासा किया है. इस नई तकनीक के तहत कारें सिर्फ 5 मिनट के चार्ज पर 400 किलोमीटर तक चल सकती हैं. कई बार तो इससे अधिक पेट्रोल पंप पर ईंधन भरने में लगता है. ऐसे में यह बिल्कुल क्रांति जैसा है. यह तकनीक BYD के Han L सेडान में इंस्टॉल की जाएगी. कंपनी इसे अप्रैल में बेचना शुरू करेगी. दूसरी तरफ एलन मस्क की टेस्ला भी लगातार अपनी गाड़ियों में टेक्नोलॉजी को बेहतर कर रहा है. ऐसे में आइए जानते है कि BYD और Tesla एक दूसरे से कितना अलग है.
स्पेसिफिकेशन | BYD Han L EV | Tesla (Model 3, Model S) |
---|---|---|
कीमत | 270,000 – 350,000 युआन (37,300 – 48,350 USD) | 21 लाख रुपए (Model 2) 45 लाख रुपए (Model 3) 1.5 करोड़ रुपए (Model S) |
टॉप स्पीड | 305 किमी/घंटा | 250 किमी/घंटा |
बैक ई-मोटर रिवर्स स्पीड | 30,511 RPM | – |
पावर | 524 kW (30,000 RPM पर) | 340 kW (Model 3) |
बैटरी टेक्नोलॉजी | BLADE बैटरी | लिथियम आयन बैटरी |
चार्जिंग स्पीड | 1,000 kW (5 मिनट में 250 मील चार्ज) | 500 kW (V4 Supercharger) |
चार्जिंग टाइम | 6 मिनट में 70-80 फीसदी चार्ज | 15 मिनट में 275 किमी रेंज |
ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम | ADAS (LiDAR सेंसर और एडवांस ड्राइविंग) | ऑटोपायलट (ऑटोमेटिक ड्राइविंग फीचर्स) |
मॉडल | Han L, Tang L | Model 3, Model S, Model Y, Model X |
सुपरचार्जर तकनीक से15 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाएगी आपकी कार
Tesla इलेक्ट्रिक कारों की सबसे बड़ी कंपनी है. इस कंपनी के पास भी सुपरचार्जर टेक्नॉलजी है. यह 15 मिनट के चार्ज पर 275 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. Tesla की बिक्री में कमी आ रही है. जनवरी में BYD ने Tesla से लगभग दोगुनी कारें बेचीं. इसके साथ ही Tesla के साथ जुड़ी राजनीति भी उसकी छवि को प्रभावित कर रहे हैं.
दूसरी तरफ BYD ने अपनी तकनीक में क्रांति लाकर बाजार में नई ताकत दिखाई है. BYD का पांच मिनट में चार्ज करने का तरीका EV यूजर्स के लिए बड़ा वरदान है. जहां अमेरिका में EV को लेकर राजनीतिक चर्चा हो रही है. वहीं चीन तेजी से EV सेक्टर में आगे बढ़ रहा है. BYD ने पहले ही चीन में 4,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का वादा किया है.
एलोन मस्क से इस्तीफे की मांग
एलोन मस्क को टेस्ला के सीईओ के पद से इस्तीफा देने कि मांग उठ रही है. टेस्ला के शुरुआती निवेशक रॉस गर्बर ने सार्वजनिक रूप से कहा कि मस्क को या तो टेस्ला पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना चाहिए या फिर किसी और को नेतृत्व देने के लिए इस्तीफा देना चाहिए. गर्बर का कहना है कि मस्क के बढ़ते जिम्मेदारियों, खासकर हाल ही में ट्रम्प प्रशासन के “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)” का प्रमुख बनने के कारण वह अब टेस्ला पर ध्यान नहीं दे रहे है. गर्बर ने कहा कि टेस्ला को नया CEO चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी संकट में है और मस्क का ध्यान बंटा हुआ है.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
Latest Stories

5 मिनट में चार्ज होकर 470 KM का दावा, क्या भारत में भी काम करेगी ये टेक्नोलॉजी; यहां फंसा है मामला

अब करें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग टैक्सी की सवारी, जानें क्या है खासियत

बेंगलुरु स्टार्टअप का कमाल, BYD का तोड़ेगी रिकॉर्ड, चार्जिंग में होगी सबसे फास्ट, दावा; 10 गुना बेहतर
