BYD eMAX7 की बुकिंग 21 सितंबर से होगी शुरू, 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च ये इलेक्ट्रिक एमपीवी
चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया ईवी मॉडल लॉन्च करने जा रहा है. शुरुआती कुछ कस्टमर को रजिस्ट्रेशन पर फ्री किट भी दिए जा रहे हैं.
भारत में बीते महीने पेट्रोल डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ी है. मार्केट के बढ़ने के साथ कॉम्पिटिशन भी बढ़ा है. तमाम वाहन निर्माता कंपनियां भारत में अपनी ईवी लॉन्च कर रही हैं. इस रेस में चीन की कंपनी बीवाईडी (BYD India) भी अब शामिल हो चुकी है.कंपनी 8 अक्टूबर को देश में नए इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले बीवाईडी इंडिया ने अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल दिया है.
खास ऑफर और फायदे पहले 1000 ग्राहकों के लिए
न्यू एनर्जी व्हीकल्स (NEV) निर्माता BYD India ने अपने नए इलेक्ट्रिक MPV, BYD eMAX 7 की बुकिंग की घोषणा कर दी है. कस्टमर 51,000 शुरुआती राशि पर 21 सितंबर, 2024 से BYD के ऑथराइज्ड आउटलेट्स के जरिए कार के लिए अपनी बुकिंग कर सकते हैं.
BYD ने घोषणा की है कि जो ग्राहक 8 अक्टूबर, 2024 तक BYD eMAX 7 बुक करेंगे, उन्हें INR 51,000 के लाभ और 7 kW और 3 kW चार्जर मुफ्त में दिए जाएंगे. यह ऑफर उन्हीं ग्राहकों के लिए मान्य होगा, जो 25 मार्च, 2025 तक गाड़ी की डिलीवरी लेते हैं.
इको फ्रेंडली है कार का डिजाइन
BYD eMAX 7 के डिजाइन को इको फ्रेंडली बनाने की कोशिश की गई है. इसमें कंपनी की विश्व-प्रसिद्ध ब्लेड बैटरी और 8-इन-1 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन तकनीक शामिल है.
BYD इंडिया के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स डिवीजन के प्रमुख राजीव चौहान ने कहा, “BYD eMAX 7 सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि हमारी नई सोच और बेहतरीन काम करने के लगन का प्रमाण है. यह भारत के इलेक्ट्रिक MPV बाजार में नई ऊंचाइयां छूएगा, और हमारे ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा.”
क्या है खास?
BYD eMAX 7 अपने पुराने वर्जन BYD e6 के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और फीचर्स से भरा है. BYD eMAX 7 एक लंबी ड्राइविंग रेंज का वादा करती है. कार में हाई क्लास सेफ्टी सिस्टम्स और न्यू इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह सारे फीचर्स ड्राइविंग अनुभव को बेहतरीन बनाता है.
BYD की वैश्विक उपस्थिति
BYD ने अब तक 2.3 मिलियन से अधिक NEV वाहनों की बिक्री की है और दुनिया भर में 94 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज की है. कंपनी का उद्देश्य ‘धरती के तापमान को 1°C कम करना’ है और इसके लिए BYD लगातार नवाचार और गुणवत्ता पर अपना फोकस बनाए हुए है.
BYD इंडिया की स्थापना मार्च 2007 में चेन्नई में हुई थी और देश में इसकी दो फैक्ट्रियां हैं. कंपनी ने भारत में 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. BYD के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स में वर्तमान में BYD SEAL, BYD ATTO 3 और BYD e6 शामिल हैं. BYD eMAX 7, BYD e6 का अपडेटेड वर्जन है और जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप BYD की वेबसाइट https://bydautoindia.com/ पर जा सकते हैं.