BYD की भारत में एंट्री, क्या EV मार्केट में मचने वाला है नया तूफान?

चीन की EV निर्माता BYD (Build Your Dreams) जल्द ही भारत में अपना प्लांट लगाने जा रही है . यह वही कंपनी है जिसका कभी Elon Musk ने मजाक उड़ाया था , लेकिन आज BYD ने Tesla को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की छठी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी का खिताब हासिल कर लिया है .

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, जिससे विदेशी कंपनियों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है . Tesla लंबे समय से भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री शुरू करने की कोशिश कर रही है, लेकिन विभिन्न सरकारी नीतियों और आयात शुल्क के चलते अभी तक वह पूरी तरह प्रवेश नहीं कर पाई है . इसी बीच, BYD ने बड़ा दांव खेलते हुए भारत में अपने उत्पादन की योजना बना ली है .

BYD की भारत में एंट्री न सिर्फ स्थानीय EV निर्माताओं के लिए चुनौती होगी, बल्कि यह Tesla की योजनाओं को भी प्रभावित कर सकती है . बैटरी निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाली यह कंपनी कम लागत और उन्नत टेक्नोलॉजी के दम पर भारतीय बाजार में बड़ा बदलाव ला सकती है .