
BYD Entry In India | China’s BYD will set up a plant in India, will it create a new storm in Market?
देश में पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है. कई कंपनियां साल दर साल विभिन्न प्रकार की ईवी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. आज ईवी के बाजार में घरेलू और विदेशी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं इन्हीं में से एक टेस्ला, जो अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों के भारत में प्रवेश को लेकर चर्चा में है, भारत में अपने वाहन बेचने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रही है. चाहे भारत में ऑफिस किराए पर लेना हो, कर्मचारियों की भर्ती करनी हो, या अपनी इलेक्ट्रिक कारों के सर्टिफिकेशन और होमोलॉगेशन की प्रक्रिया शुरू करनी हो, टेस्ला हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन इसी बीच टेस्ला की प्रतिद्वंद्वी कंपनी BYD (Build Your Dreams) ने बड़ा कदम उठाया है. यह वही कंपनी है जिसका मजाक एलन मस्क ने उड़ाया था, लेकिन आज BYD ने न केवल टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है बल्कि दुनिया की छठी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है. अब आखिर BYD ने ऐसा क्या किया? इसके अलावा, बैटरी बनाने वाली कंपनी BYD कैसे ईवी इंडस्ट्री की दिग्गज बन गई? इन सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी मिलेगी आज की इस डिटेल्ड रिपोर्ट में…