
BYD India Entry | किस वजह से BYD भारत नहीं आ पा रही, क्या है Tesla का चक्कर?
चीन की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी BYD (Build Your Dreams) ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. कुछ दिनों पहले एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि BYD हैदराबाद में प्लांट लगाने की योजना बना रही है, ताकि भारत में ही इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन किया जा सके. लेकिन अब कंपनी ने इन खबरों को गलत बताया है. BYD ने अपने WeChat अकाउंट पर आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि यह रिपोर्ट ‘गलत’ है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
पिछले हफ्ते कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि BYD ने तेलंगाना सरकार के साथ विस्तृत चर्चा की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए पूरा समर्थन देने की बात कही थी, जिसमें जमीन आवंटन भी शामिल था. हालांकि, BYD दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण अमेरिका और यूरोप जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से विस्तार कर रही है. लेकिन भारत में कोई बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की घोषणा नहीं की गई है.