दोधारी तलवार साबित हुआ ट्रम्प टैरिफ, मस्क को ही कर दिया घायल; BYD की रफ्तार ने उड़ाए Tesla के होश

BYD की रणनीति ने टेस्ला को बड़े बाजारों में पछाड़ दिया है. लेकिन अमेरिका की टैरिफ नीतियां और ट्रेड वॉर का असर कितना गहरा होगा, यह आने वाला वक्त तय करेगा. फिलहाल तो मस्क के विरोध और BYD की बढ़त ने EV वर्ल्ड में नई जंग छेड़ दी है.

BYD की रफ्तार ने उड़ाया Tesla का होश Image Credit: Moeny9 Live

BYD vs Tesla: कुछ साल पहले तक इलेक्ट्रिक कार का नाम लेते ही टेस्ला सबसे पहले दिमाग में आता था लेकिन ट्रंप के टैरिफ कहानी को बदलते नजर आ रहे है. बीते दिनों द वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट किया था कि एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वो चीन पर लगाए जाने वाले 50 फीसदी टैरिफ को वापस लें क्योंकि इससे न सिर्फ चीन को बल्कि अमेरिका की अपनी कंपनियों को भी झटका लगेगा. मस्क ने सोशल मीडिया से लेकर निजी बातचीत तक हर मंच पर इस मुद्दे को उठाया लेकिन ट्रंप प्रशासन ने इसपर कोई ठोस फैसला नहीं किया और उसके उलट वह लगातार चीन पर टैक्स बढ़ाते जा रहा है. अब यही ट्रेड टैरिफ दोधारी तलवार बनकर उभरा है जो ट्रंप के करीबी मस्क को ही बड़ा घाव दे रही है. क्योंकि चीन की कंपनी BYD, टेस्ला को न केवल बिक्री और रेवेन्यू में पछाड़ चुकी है, बल्कि वैश्विक बाजार हिस्सेदारी में भी आगे निकल गई है.

रेवेन्यू में BYD आगे

2024 में BYD ने 107 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि टेस्ला 97.7 बिलियन डॉलर पर सिमट गई. पिछले चार वर्षों के रुझानों को देखें तो BYD की ग्रोथ टेस्ला से ज्यादा तेज रही है:

वर्षTesla (अरब डॉलर)BYD (अरब डॉलर)
202031.524.0
202153.833.9
202281.561.3
202397.782.7
202497.7107.0
सोर्स-Companies Filing

Q4 2024 में BYD ने ग्लोबल बैटरी EV मार्केट में 16 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की जबकि टेस्ला 14 फीसदी पर आ गई. इसका सीधा मतलब है कि दुनिया अब BYD की कारें ज्यादा खरीद रही है.

रिसर्च पर फोकस और सस्ती कीमत

Finbox के रिपोर्ट के मुताबिक, BYD ने 2020 में जहां R&D पर 1 अरब डॉलर खर्च किए थे वहीं 2024 में ये आंकड़ा 7 अरब डॉलर तक पहुंच गया. कंपनी ने अपनी बैटरी तकनीक में जबरदस्त सुधार किया है, जिससे चार्जिंग टाइम घटकर सिर्फ 5 मिनट और 400 किमी की रेंज हो गई है. BYD अब बैटरी EV से ज्यादा प्लग-इन हाइब्रिड EV बेच रही है. इससे ये जाहिर होता है कि कंपनी टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट लाइन में वेरायटी पेश कर रही है.

दुनिया में तेजी से बढ़ रहा नेटवर्क

चीन के बाहर भी BYD की पकड़ मजबूत हो रही है. यूरोप, अमेरिका और दक्षिण एशिया में इसकी मौजूदगी तेजी से बढ़ रही है. अमेरिका में BYD पर 100 फीसदी टैरिफ लगाए गए हैं लेकिन कंपनी सस्ते प्रोडक्शन और घरेलू आपूर्ति के दम पर लागत कम रख पा रही है.

यह भी पढ़ें: दो धारी तलवार साबित हो गया ट्रंम्प का टैरिफ, मस्क को ही कर दिया घायल, BYD ने टेस्ला को दी मात

2024 में EV की बिक्री और ग्रोथ (देशवार)

देश/क्षेत्रEV बिक्री (लाख यूनिट में)सालाना वृद्धि (%)
चीन11340
यूरोप (EU, UK आदि)319
अमेरिका (US)133
कनाडा627
बाकी दुनिया (Rest)1316
सोर्स- Rho Motion