BYD की दमदार ईवी eMax 7 भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

BYD ने भारतीय बाजार में एक बार फिर अपनी नई ईवी के साथ दस्तक दी है. चीन कार निर्माता ने अपनी नई इलेक्ट्रिक MPV, eMax 7 को लॉन्च किया है. eMax 7, E6 MPV का रिफ्रेश्ड वर्जन है, जिसमें नया एक्सटीरियर डिजाइन, अपग्रेडेड इंटीरियर फीचर्स और सात-सीटर लेआउट दिया गया है.

BYD ने भारतीय बाजार में एक बार फिर अपनी नई ईवी के साथ दस्तक दी है Image Credit: bydautoindia.com

चीनी कार निर्माता BYD ने भारतीय बाजार में एक बार फिर अपनी नई ईवी के साथ दस्तक दी है. BYD ने अपनी नई इलेक्ट्रिक MPV, eMax 7 को लॉन्च किया है. इस कार के बेस मॉडल की कीमत 26.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 29.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. eMax 7, E6 MPV का रिफ्रेश्ड वर्जन है, जिसमें नया एक्सटीरियर डिजाइन, अपग्रेडेड इंटीरियर फीचर्स और सात-सीटर लेआउट दिया गया है.

इसके सुपीरियर वेरिएंट में 71.8 kWh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 530 किलोमीटर की रेंज देती है, वहीं इसके प्रीमियम मॉडल में 55.4 kWh की बैटरी है, जो 420 किमी की रेंज देती है. यह गाड़ी 8.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. BYD का कहना है कि eMax 7, 71.8 kWh DC फास्ट चार्जर के साथ सिर्फ 37 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.

BYD eMax 7: डिजाइन

BYD eMax 7 का डिजाइन बहुत ही शानदार है. आगे की तरफ इसमें स्लीक LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जो ग्रिल के साथ मेल खाते हैं. अपडेटेड फ्रंट बम्पर भी देखने को मिलता है. eMax 7 में फ्रंट पार्किंग कैमरा, 360-डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर शामिल हैं, जो तंग जगहों पर भी पार्किंग में सहायक हैं. साइड में, इसमें स्टैंडर्ड डोर हैंडल और स्टाइलिश 17-इंच एलॉय व्हील्स हैं. पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप्स, LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और पावर्ड टेलगेट का बेहतरीन डिजाइन है, जिससे कार्गो एरिया तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.

BYD eMax 7: कीमत

BYD ने भारत में eMax 7 को दो वेरिएंट और चार रंगों में लॉन्च किया है. छह सीटों वाला प्रीमियम वेरिएंट 26.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है, जबकि सात सीटों वाला सुपीरियर वेरिएंट 29.9 लाख रुपये में आता है. प्रीमियम वेरिएंट 55.4 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो रेंज और परफॉर्मेंस का अच्छा संयोजन प्रदान करता है. लंबी ड्राइविंग रेंज के लिए सुपीरियर वेरिएंट का चयन कर सकते हैं, जिसमें अधिक पावरफुल 71.8 kWh की बैटरी है.