कार ड्राइवर्स को भी नहीं पता होता इन 10 साइन का मतलब, आपके डैशबोर्ड पर हमेशा हैं चमकते
आपने कार के डैशबोर्ड पर चमकने वाली वॉर्निंग लाइट्स को देखा होगा. यहां देखें और पता करें आपको कितने साइन का मतलब पता है. इन साइन को जान लेंगे तो कार में होने वाली दिक्कत का मतलब पहले ही समझ जाएंगे.
कार भी अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई है. कार के स्पेसिफिकेशंस से लेकर हर जानकारी हम रखते हैं लेकिन एक जरूरी जानकारी सबसे छूट जाती है. वो है कार की डिसप्ले पर आने वाले अलर्ट, वॉर्निंग साइन. वो इशारे जो आपको कुछ जरूरी जानकारी को लेकर आगाह करते हैं. इन्हें वार्निंग लाइट्स कहा जाता है जिन्हें देखकर कई बार हम नजरंदाज कर देते हैं, लेकिन इनके फ्लैश होने के पीछे बड़ी वजह होती है. चलिए जानते हैं.
इंजन लाइट
आप जैसी गाड़ी स्टार्ट करते हैं डैशबोर्ड पर एक पॉपअप आता है. पीले रंग की यह इंजन को लेकर जानकारी देती है. अगर एक बार जल कर यह लाइट बंद हो जाए तो कार में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर ये ड्राइविंग के दौरान भी लगातार जलती रहे तो समझ जाइए कि इंजन में कोई समस्या है. इसका मतलब ओवरहीटिंग की समस्या है या कार में लो ऑयल प्रेशर है. अगर यह लाइट लगातार जलती दिखे तो तुरंत मैकेनिक से संपर्क करें.
लो फ्यूल इंडीकेटर
अगर आप कई सालों से कार चला रहे हैं तो आप इस इंडीकेटर को जरूर जानते होंगे. ये लो फ्यूल इंडीकेटर का साइन है. इसका मतलब कार में तेल कम हो गया है. वहीं कार रिजर्व में लग चुकी है और आगे कुछ दूरी के बाद वह बंद हो जाएगी.
बैटरी अलर्ट लाइट
कार के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और कार को स्टार्ट करने के लिए बैटरी जरूरी है. अगर यह लाइट जलती है, तो इसका मतलब चार्जिंग सिस्टम में कोई समस्या है या फिर बैटरी केबल खराब है या अल्टरनेटर में कोई दिक्कत है.
सीट बेल्ट रिमाइंडर
यह सबसे कॉमन लाइट है, इससे सभी वाकिफ होंगे, इसका मतलब ड्राइविंग के दौरान आप सीट बेल्ट को बकलअप करना भूल गए हैं.
एयरबैग वार्निंग लाइट
एयरबैग आजकल हर कार में आता है. इस लाइट के जलने का मतलब है कि किसी एयरबैग में कोई समस्या है या फिर पूरे एयरबैग सिस्टम में कोई दिक्कत आ गई है. इसे चेक करवा लें.
ब्रेक अलर्ट इंडीकेटर
कई बार हम हैंडब्रेक लगाने के बाद उसे नीचे करना भूल जाते हैं, इसी को याद दिलाने ब्रेक अलर्ट इंडीकेटर जलने लगता है. साथ ही अगर ब्रेक फ्लूइड लीक होता है तो भी यह लाइट जलती है.
ABS वार्निंग लाइट
एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम वार्निंग लाइट, यह एक सेफ्टी फीचर है. हार्ड ब्रेकिंग के दौरान यह गाड़ी पर कंट्रोल बनाए रखता है. लेकिन अगर एबीएस वार्निंग लाइट्स जलती हैं, तो समझें कि एबीएस में कोई समस्या है.
यह भी पढ़ें: इन कारों पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, 31 दिसंबर तक है मौका
टायर प्रेशर वार्निंग लाइट्स
आजकल हैचबैक्स, सेडान या एसयूवी के टॉप वैरिएंट्स में टायर प्रेशर को मापने के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आ रहा है. जैसे ही कार के टायर में हवा का प्रेशर कम होगा, यह वार्निंग लाइट्स जल जाएगी.
ऑयल प्रेशर वार्निंग लाइट्स
अगर डेशबोर्ड पर लाल रंग के साइन के साथ यह लाइट लगातार जले तो समझ लें कि ऑयल प्रेशर कम है. इसके लिए आपको गाड़ी का बोनेट खोल कर इंजन ऑयल का लेवल चेक करना होगा. चेक करें कि ऑयल सर्कुलेशन सिस्टम में लीकेज या फिर ऑयल पंप में तो कोई दिक्कत नहीं.
इंजन टेंपरेचर वार्निंग
कार के इंजन को चलने के लिए एक खास तापमान की जरूरत होती है. डैशबोर्ड पर टेंपरेचर गैज का साइन होता है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गाड़ी का टेंपरेचर कितना है. लेकिन अगर ये लाइट लगातार जलती रहती है, तो इसका मतलब है कि इंजन ओवरहीटेड हो रहा है. इसके पीछे कम कूलेंट लेवल, कूलिंग सिस्टम में लीकेज, थर्मोस्टेट में गड़बड़ी या फिर रेडिएटर में लीकेज जैसी वजह हो सकती हैं.