बैटरी से लेकर एयरबैग तक, कार के डिस्प्ले पर दिखने वाले इन साइन को न करें नजरअंदाज; हो सकता है नुकसान
भारत में कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कई लोगों को कार की डिस्प्ले पर दिखने वाले संकेतों का मतलब नहीं पता होता. यह संकेत कार की तकनीकी स्थिति से जुड़ी अहम जानकारी देते हैं, जिन्हें समय रहते समझना ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा के लिए जरूरी है. बैटरी आइकन, लो फ्यूल इंडीकेटर, इंजन लाइट और एयरबैग लाइट जैसे संकेतों के मतलब और उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करने से खतर हो सकता है.
Car display signs: भारत में कार खरीदने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में 43 लाख से ज्यादा नई कारें बिकी हैं. अधिकतर कार ड्राइवरों को ट्रैफिक और हाईवे नियमों की जानकारी होती है, लेकिन कई लोग कार की डिस्प्ले पर दिखने वाले संकेतों के अर्थ नहीं समझते. ये संकेत ड्राइविंग और लंबी यात्रा के दौरान बेहद जरूरी जानकारियां देते हैं, जिन्हें समय रहते समझना बड़ी समस्याओं से बचा सकता है. ड्राइविंग के दौरान ये संकेत डिस्प्ले पर दिखाई देते हैं और समय रहते कार रोकने की चेतावनी देते हैं. यदि समय पर इन चेतावनियों का पालन किया जाए, तो बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण संकेतों के बारे में बताएंगे.
बैटरी आइकन
कार को स्टार्ट करने के लिए बैटरी का चार्ज होना जरूरी होता है. यदि यह लाइट डिस्प्ले पर दिखाई देती है, तो इसका अर्थ है कि चार्जिंग सिस्टम में कोई गड़बड़ी है या चार्जिंग केबल खराब हो सकती है.
लो फ्यूल इंडीकेटर
इस लाइट के जलने का मतलब है कि फ्यूल जल्दी ही खत्म होने वाला है और कार रिजर्व मोड में है. ऐसी स्थिति में कार को पास के पेट्रोल पम्प की ओर ले जाएं.
इंजन लाइट
कार स्टार्ट करते समय डिस्प्ले पर पीले रंग की एक लाइट जलती है और थोड़ी देर बाद बंद हो जाती है, तो स्थिति सामान्य है. लेकिन अगर यह लाइट ज्यादा देर तक जलती रहे, तो यह इंजन में गड़बड़ी का संकेत है, जैसे ऑयल प्रेशर कम होना या इंजन का ओवरहीट होना. गैस कैप में क्रैक या टूट-फूट भी इसका कारण हो सकता है.
इंजन टेम्परेचर वार्निंग
कार एक निश्चित तापमान पर चलती है, जिसे डिस्प्ले पर टेम्परेचर गॉज के जरिए दिखाया जाता है. यदि यह लाइट लगातार जल रही है, तो यह कूलिंग सिस्टम, रेडिएटर लीकेज या थर्मोस्टेट में खराबी का संकेत है. ओवरहीटिंग की स्थिति में कार में आग भी लग सकती है.
ऑयल प्रेशर आइकन
इंजन ऑयल उसके विभिन्न पार्ट्स को चिकना बनाए रखता है. यदि यह आइकन डिस्प्ले पर जलता है, तो इसका मतलब ऑयल प्रेशर कम है. बोनट खोलकर ऑयल लेवल की जांच करें और देखें कि कहीं सिस्टम में लीकेज तो नहीं है.
ABS वार्निंग आइकन
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) एक सेफ्टी फीचर है जो अचानक ब्रेक लगने पर कार को नियंत्रित रखता है. यदि इसकी लाइट डिस्प्ले पर देर तक जलती है, तो यह सिस्टम में गड़बड़ी का संकेत है.
यह भी पढ़ें: जल्द आ रही है Mahindra की XUV900 Coupe SUV, जानिए क्या होगी खासियत
ब्रेक अलर्ट इंडीकेटर
कार स्टार्ट करने के बाद यदि हैंडब्रेक हटाया नहीं गया है, तो यह लाइट जलती है. लेकिन अगर हैंडब्रेक हटाने के बाद भी लाइट जल रही है, तो यह ब्रेक फ्लूइड के लीक होने का संकेत हो सकता है.
एयरबैग वार्निंग लाइट
एयरबैग कार का एक अहम सेफ्टी फीचर है जो टक्कर की स्थिति में यात्रियों को चोट से बचाता है. यदि डिस्प्ले पर इसकी लाइट जल रही है, तो यह एयरबैग सिस्टम में किसी समस्या की ओर इशारा करता है.