अप्रैल से गाड़ी खरीदना होगा महंगा, टाटा और मारुति के बाद होंडा ने किया कीमत बढ़ाने का ऐलान
अगर आप भी गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो अप्रैल से जेब ढीली करनी होगी. एक के बाद एक कई कंपनियों ने अप्रैल से दाम बढ़ाने का ऐलान किया है, जिनमें मारुति, टाटा और किआ जैसी कंपनियां शामिल हैं. अब होंडा ने भी कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है. कंपनी अपने सभी मॉडल्स की कीमत बढ़ाएगी.
Honda Cars to hike vehicle prices: भारत में गाड़ियों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हाल ही में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और किआ इंडिया जैसी कंपनियों ने कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था. इन कंपनियों के बाद अब होंडा ने भी कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. इन बढ़ी हुई कीमतों के चलते गाड़ियां महंगी होने वाली हैं. अप्रैल से अन्य कंपनियों की बढ़ी हुई कीमतें भी लागू होंगी.
सभी मॉडल्स की बढ़ेंगी कीमतें
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह अप्रैल से अपने सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाएगी. यह फैसला कंपनी ने बढ़ती उत्पादन लागत (input costs) को कवर करने के लिए लिया है.
होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग और सेल्स) कुणाल बहल ने एक बयान में कहा कि बढ़ती लागत और ऑपरेशनल एक्सपेंसेस के कारण अप्रैल 2025 से सभी मॉडल्स की कीमतों में संशोधन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लागतों को नियंत्रित करने की तमाम कोशिशों के बावजूद, कीमतों में कुछ बढ़ोतरी अनिवार्य हो गई है और यह बढ़ोतरी ग्राहकों पर लागू होगी.
किन मॉडल्स की कीमतें बढ़ेंगी
बहल ने बताया कि कीमत में बढ़ोतरी होंडा के सभी मॉडल्स पर लागू होगी, जिसमें अमेज, सिटी, City e:HEV और एलेवेट शामिल हैं. हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी. अब जब अप्रैल में कुछ ही दिन बचे हैं, तो देखना होगा कि कंपनी कितने रुपये बढ़ाती है.
यह भी पढ़ें: महिला सम्मान सेविंग और सुकन्या समृद्धि में कौन बेहतर, जानें कहां पैसा लगाने पर ज्यादा फायदा
अप्रैल से बढ़ेगा इन कंपनियों की गाड़ियों का दाम
कार बनाने वाली कंपनियां बढ़ती लागत के कारण अपनी गाड़ियों की कीमतें लगातार बढ़ा रही हैं, जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला है. हाल ही में कई कंपनियों ने दाम बढ़ाने का ऐलान किया है, जिनमें टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां शामिल हैं. कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे लगभग सभी कंपनियों ने बढ़ती उत्पादन लागत (input costs) और लॉजिस्टिक्स खर्च में बढ़ोतरी को कारण बताया है.