दिवाली-धनतेरस पर कार का बाजार हुआ मंदा, सेलिंग में आई भारी कमी, ये रही वजह

फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के डेटा के अनुसार, इस साल कारों की बिक्री में 18.81 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, कारों की बिक्री में ये गिरावट दिवाली के समय कोई अचानक नहीं आई है, बल्कि इस साल मई महीने के बाद से ही कारों की बिक्री में मंदी देखी जा रही है. जबकि उसके बाद से इन्वेंट्री में वृद्धि हुई.

दिवाली-धनतेरस पर कार का बाजार हुआ मंदा, सेलिंग में आई भारी कमी, ये रही वजह Image Credit: Alan Schein Photography/The Image Bank/Getty Images

इस साल धनतेरस और दिवाली पर कार कंपनियों ने उम्मीद के मुताबिक, कारोबार नहीं किया. बिक्री में गिरावट आने से कार डीलरों के पास भारी संख्या में कार के स्टॉक बचे हुए हैं. ये स्टॉक पिछले 80 से 85 दिनों में सबसे अधिक हैं. कहा जा रहा है कि डीलरों के पास अभी स्टॉक में कुल 7.90 लाख कार हैं. इन कारों की कुल कीमत 79,000 करोड़ रुपये है. ऐसे में कार डीलरों की चिंता बढ़ गई है. वे आने वाले दिनों में अधिक से अधिक संख्या में कार की बिक्री करने पर जोर देंगे.

फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के डेटा के अनुसार, इस साल कारों की बिक्री में 18.81 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, कारों की बिक्री में ये गिरावट दिवाली के समय कोई अचानक नहीं आई है, बल्कि इस साल मई महीने के बाद से ही कारों की बिक्री में मंदी देखी जा रही है. जबकि उसके बाद से इन्वेंट्री में वृद्धि हुई. दिलचस्प बात यह है कि 10-25 लाख रुपये की कीमत वाली कारों में भी मंदी देखी गई. यह खबर इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोरोना महामारी के बाद बिक्री में वृद्धि का मुख्य कारण यही सेगमेंट था.

बिक्री में गिरावट के लिए जिम्मेवार

द इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार की बिक्री में गिरावट आने के पीछे मौसम पैटर्न भी जिम्मेवार है. अधिक गर्मी और बारिश की वजह से कई ग्राहकों ने कार खरीदने की अपनी योजना को कुछ समय के लिए रोक दिया. वहीं, कारों की बिक्री में मंदी आने का एक दूसरा कारण मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और हाल ही में लॉन्च किए गए टाटा कर्व जैसे नए मॉडलों की मांग भी है. मारुति सुजुकी और हुंडई जैसे शीर्ष निर्माताओं के पास सबसे बड़ी डीलर इन्वेंट्री बची हुई है, इसके बाद निसान और सिट्रोएन जैसी कंपनियां हैं.

क्या कहते हैं आकड़ें

अगर कार बिक्री के आंकड़े पर एक नजर डालें, तो सितंबर में मारुति सुजुकी की सेल्स में 4 फीसदी गिरावट आई. यानी सितंबर महीने में कंपनी ने 144,962 यूनिट ही बेच पाई. वहीं हुंडई की सेल्स भी 5.8 फीसदी घटकर 51,101 यूनिट रह गई. इसी तरह महिंद्रा ने अक्टूबर महीने में 96,648 कारें बेचीं. लेकिन, टाटा मोटर्स की सेलिंग में भी गिरावट आई है. अक्टूबर में टाट मोटर्स ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 82,682 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 82,954 यूनिट्स था.