अब घर बैठे मिल जाएगा कार का VIP नंबर, जानें कितना लगेगा पैसा?
VIP नंबर लेने की ऑनलाइन सुविधा 25 नवंबर से शुरू हो गई है जिसमें आप Parivahan वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर फीस भर सकेंगे. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने ये कदम नंबर प्लेट प्रोसेस को आसान, पारदर्शी करने के लिए अपनाया है ताकि ऐजेंट जरूरत को खत्म किया जा सके.
आज मोबाइल जैसी सबसे जरूरतमंद चीजों के अलावा गाड़ी या कार भी बहुत जरूरी हो गई है. फिर चाहे ये दुपहिया हो या चार पहिया. हर कोई अपनी गाड़ी से बेहद प्यार करता है. यही वजह है कि मनपसंद गाड़ी लेने के बाद बारी आती है मनपसंद नंबर लेने की. हर किसी की चाहत होती है कि उसकी गाड़ी का यूनिक नंबर हो जो दूर से ही पहचान में आए. इसलिए लोग वीआईपी नंबर लेने के लिए महीनों का इंतजार और लाखों रुपये तक खर्च कर देते हैं. लेकिन अब अगर आपको अपनी गाड़ी के लिए मनपसंद वीआईपी नंबर चाहिए तो ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी.
मनचाही नंबर प्लेट पाना हुआ आसान
अब आपको वीआईपी नंबर प्लेट लेने के लिए किसी ब्रोकर्स और अन्य जान पहचान के लोगों की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप सीधा Parivahan (परिवहन) वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. लेकिन ध्यान रहे ये सुविधा केवल महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों के लिए है.
महाराष्ट्र में वीआईपी नंबर लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा आ गई है. इसका पेमेंट भी आप ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकेंगे और घर बैठे ही आपको अपनी कार के लिए वीआईपी नंबर मिल जाएगा. ये सर्विस महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने शुरू की है जिसमें पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर आपको नंबर प्लेट मिलेगी.
ऑनलाइन करें VIP नंबर के लिए आवेदन
ये सुविधा 25 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है जिसमें आप Parivahan वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर ऑनलाइन फीस भर सकेंगे. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने ये कदम नंबर प्लेट प्रोसेस को आसान, पारदर्शी करने के लिए अपनाया है ताकि ऐजेंट जरूरत को खत्म किया जा सके और लोग सीधा अपनी पसंद की नंबर प्लेट पा सकें.
यह भी पढ़ें: IPO ही नहीं, इस हफ्ते खुल रहे 7 NFO, पैसा लगाने का अच्छा मौका
VIP नंबर के लिए फीस
महाराष्ट्र में आपको अलग-अगल वीआईपी नंबर्स के लिए लाखों रूपये तक चुकाने पड़ेंगे:
- चार पहिया कार का रजिस्ट्रेशन नंबर ‘1’ लेने के लिए आपको 6 लाख रुपये देने होंगे
- इसी नंबर के टू व्हीलर के लिए 1 लाख रुपये देने होंगे.
- वही 99, 999, 786, 9999 जैसे नंबरों के लिए 50,000 से 2.5 लाख रुपये तक फीस देनी पड़ेगी.
- अन्य वीआईपी नंबरों के लिए आपको 25,000 से 1 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे.
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र की ही तरह ये सुविधा अन्य राज्यों में भी जल्द शुरू की जाएगी ताकि लोग मनपसंद गाड़ी की ही तरह मनपसंद नंबर प्लेट भी आसानी से पा सकें.