चीनी ईवी कार कंपनियों का भारत पर नजर, BYD ने Denza N9 का पेटेंट किया फाइल
BYD ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी डेन्जा N9 का पेटेंट दाखिल किया है. BYD की यह फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इस पेटेंट से उम्मीद है कि आने वाले समय में इस मॉडल को भारत में देखा जा सकेगा. कंपनी तेजी से अपनी ईवी गाड़ियों का विस्तार कर रही है.
भारत का बढ़ता इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार दुनिया भर के कार निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. कई विदेशी कंपनियां भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती हैं. इसी कड़ी में चीनी ऑटोमेकर BYD ने भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ी का पेटेंट दाखिल किया है. कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी डेन्जा N9 का पेटेंट दाखिल किया है. BYD ने अपनी मजबूत इन-हाउस बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय बाजार में विस्तार के लिए ठोस रणनीति बनाई है. हालांकि, पेटेंट दाखिल करने से बाजार में लॉन्च की गारंटी नहीं मिलती है, लेकिन यह दिखाता है कि BYD भविष्य में भारतीय बाजार में इसे लॉन्च करने पर विचार कर रही है. पहली नजर में, डेन्जा N9 हमें लैंड रोवर डिस्कवरी की याद दिलाता है, हालांकि N9 का फ्रंट फेस काफी अलग है.
BYD Denza N9: डिजाइन
BYD Denza N9 की डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट फेसिया में सीलबंद नोज है, जिसके दोनों ओर स्लीक ट्रिपल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं. साथ ही इसमें चंकी बंपर है. रियर एंड बेहद आधुनिक दिखता है, जिसमें टेलगेट की चौड़ाई में चलने वाली एक कनेक्टेड एलईडी लाइट स्ट्रिप दी गई है. यह एसयूवी 2+2+2 सीटिंग लेआउट में उपलब्ध होगी. फीचर्स के मामले में इसमें 50-इंच HUD, 17.3-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 13.2-इंच ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट पैनल और फ्रंट पैसेंजर के लिए 13.2-इंच टचस्क्रीन जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: Poco X7 का लॉन्च डेट आई सामने, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
BYD Denza N9: पावरट्रेन
BYD Denza N9 में 205 PS की क्षमता वाला 2.0-लीटर गैसोलीन इंजन है. PHEV वेरिएंट 47 kWh की बैटरी चार्ज करता है, जिससे 165 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है. दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ मिलकर यह सेटअप 911 bhp की पावर देता है, जो N9 को 230 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है.