Citroen ने भारत में लॉन्च की धांसू फीचर्स के साथ 8.49 लाख रुपये में Aircross SUV कार

सिट्रोएन ने बताया कि Aircross SUV की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये होगी (ex-showroom) ये 1.2 NA YOU वेरिएंट है जो पांच सीटर है. वहीं 13.99 लाख रुपये की 1.2 Turbo AT MAX वेरिएंट भी उपलब्ध है.

Citroen ने भारत में लॉन्च की धांसू फीचर्स के साथ 8.49 लाख रुपये में Aircross SUV कार Image Credit: Photo: citroen.in

सिट्रोएन (Citroen) कार ने अपनी नई एयरक्रॉस (Aircross) SUV को लॉन्च किया है जो कई अपग्रेड्स और एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में आई है. इसकी कीमत भी आपको भा जाएगी. यह ₹8.49 लाख रुपये में उपलब्ध हैं लेकिन सिमित समय के लिए

इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और 8 अक्टूबर से डीलिवरी भी मिलना शुरू हो जाएगी.

वहीं सिट्रोएन SUV Coupe Basalt की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

सिट्रोएन Aircross में अब 6 एयरबैग होंगे. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाट्स होगी जो रात में काफी काम आएंगी. साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी होगा ताकी तापमान सही बना रहे.

कार के अंदर पावर विंडोज, पकड़ने के लिए हैंडल्स और पीछे भी एसी लगा होगा.

सिट्रोएन Aircross SUV में एडवांस्ड इंजन ऑप्शन होगा जिसमें 1.2L Gen 3 PURETECH 110 टर्बो और PURETECH 82 इंजन होगा.

इस SUV में आपको 40 मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल-होल्ड असिस्ट.
खास बात ये है कि ये कार पांच सीटर भी है और 5+2 सीटर वाला मॉडल भी उपलब्ध है.

सबसे पीछे की सीट हटाने पर इस कार में काफी जगह बन जाती है. 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और माय सिट्रोएन कनेक्ट एप भी मिलेगा जिसमें 40 कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे.

  • सिट्रोएन ने बताया है कि Aircross SUV की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये होगी (ex-showroom) ये 1.2 NA YOU वेरिएंट है जो पांच सीटर है.
  • वहीं 13.99 लाख रुपये की 1.2 Turbo AT MAX वेरिएंट भी उपलब्ध है.
  • इसके अलावा कई और ऑप्शन भी है जिसमें 1.2 NA PLUS 9.99 लाख रुपये और 1.2 Turbo PLUS 11.95 लाख रुपये शामिल है.
  • जो इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चाहते हैं जो कि 1.2 Turbo AT PLUS में मिलता है, इसकी कीमत 13.25 लाख रुपये की है.
  • ग्रहक चाहे तो 5+2 सीटर वाला मॉडल भी 35000 रुपये एक्सट्रा पेमेंट कर ले सकते हैं.