10 लाख रुपये के भीतर मिल जाएंगी ये पांच CNG कारें, फीचर्स के मामले में भी हैं लाजवाब!

EV और CNG गाड़ियों की बिक्री में इजाफा हुआ है. सीएनजी कार की बात करें तो यह पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले थोड़े महंगी होती हैं, लेकिन इसे चलाने की लागत कम होती है. ऐसे में आईए जानते है कुछ बेहतरीन सीएनजी कार के बारे में…

बजट CNG गाड़ियों की सूची Image Credit: 3alexd/E+/Getty Images

भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि CNG और ईवी गाड़ियों का चलन बढ़े. EV और CNG गाड़ियों की बिक्री में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही लगभग सभी कंपनियां सीएनजी कारें बना रही है. इसकी मदद से पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण को बहुत हद तक कम करने में सफलता हासिल किया जा सकता है. सीएनजी कार की बात करें तो यह पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले थोड़े महंगी होती हैं, लेकिन इसे चलाने की लागत कम होती है. अगर आप 10 लाख रुपये से कम में सीएनजी कार खरदीने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे.

मारुति सेलेरियो सीएनजी
मारुति का गाड़ियों से शायद ही कोई अछूता रहा है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर मारुति सेलेरियो है. इसकी खासियत कि बात करें तो यह कुछ इस प्रकार है:-

मारुति ऑल्टो K10 CNG

मारुति ऑल्टो CNG कैटेगरी में दूसरी सबसे बेस्ट गाड़ी है. मारुति सेलेरियो सीएनजी और मारुति ऑल्टो K10 सीएनजी दोनों ही ईंधन एफिशिंट विकल्प हैं. लेकिन सेलेरियो सीएनजी की फ्यूल एफिशिएंसी थोड़ी अधिक है. ऑल्टो K10 सीएनजी की कीमत सेलेरियो सीएनजी से कम है. ऐसे में यह एक अच्छा विकल्प हो सकती है. इसके दो वेरिएंट है पहला LXi और दूसरा VXi. इसकी खासियतें जान लाजिए.

मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी
मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी एक बेहतरीन विकल्प है. मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी मारुति सेलेरियो सीएनजी और मारुति ऑल्टो K10 सीएनजी के बाद भारत में तीसरी सबसे अधिक ईंधन एफिशिएंट सीएनजी कार है. इसकी कीमत सेलेरियो सीएनजी से अधिक है, लेकिन ऑल्टो K10 सीएनजी से अधिक पावरफुल इंजन है. इसकी मुख्य विशेषताएं कि बात करें तो यह कुछ इस प्रकार है:-

मारुति स्विफ्ट सीएनजी
मारुति स्विफ्ट सीएनजी लोगों के बीच काफी फेमस है. ऐसे में आप इसे सीएनजी कैटेगरी में अच्छा विकल्प मान सकते है. मारुति स्विफ्ट सीएनजी भारत में चौथी सबसे अधिक ईंधन एफिशिंट सीएनजी कार है. इसकी कीमत मारुति सेलेरियो सीएनजी और मारुति ऑल्टो K10 सीएनजी से अधिक है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन और आकर्षक डिजाइन के साथ आती है. इसकी मुख्य विशेषताएं कि बात करें तो यह कुछ इस प्रकार है:-

मारुति एस-प्रेसो सीएनजी

मारुति एस-प्रेसो सीएनजी भारत में पांचवीं सबसे अधिक ईंधन एफिशिंट सीएनजी कार मानी जाती है. इसकी कीमत मारुति सेलेरियो सीएनजी और मारुति स्विफ्ट सीएनजी से कम है, लेकिन मारुति ऑल्टो K10 सीएनजी के समान है.