Honda Amaze Vs Maruti Dzire में कौन सस्ता, जानें किसमें मिलेंगे ज्यादा धांसू फीचर्स
इस समय मार्केट में सेडान सेगमेंट में दो बेहतरीन कारें उपलब्ध हैं. दोनों कारें बहुत ही आकर्षक फीचर्स और पावरट्रेन विकल्पों के साथ लांच की गई हैं.
अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपकी पसंद सेडान कार है, तो इस समय मार्केट में इस सेगमेंट में दो बेहतरीन कारें आ गई हैं. इन दोनों कारों में आकर्षक फीचर्स और पावरट्रेन विकल्पों के साथ कस्टमर को लुभाने की कोशिश की गई हैं, हम बात कर रहे हैं मारुति सुजूकी की Dzire और होंडा Amaze की. कीमत के हिसाब से भी दोनों कारें एक दूसरे को टक्कर दे रही है. तो आइए जानतें हैं कि किस कार में क्या है खास .
कीमत और वैरिएंट्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर 2024
- शुरुआती कीमत: ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम)
- 4 वैरिएंट्स: LXi, VXi, ZXi, ZXi Plus
- टॉप-एंड ZXi+ AMT वैरिएंट की कीमत: ₹10.14 लाख
होंडा अमेज 2024
- शुरुआती कीमत: ₹7.99 लाख (इंट्रोडक्टरी कीमत)
- 3 वैरिएंट्स: V, VX, ZX
- टॉप-एंड ZX CVT वैरिएंट की कीमत: ₹10.89 लाख
सेफ्टी फीचर्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर 2024
- 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग
- ड्यूल एयरबैग्स, ABS, EBD
होंडा अमेज 2024
- ADAS तकनीक के साथ
- 6 एयरबैग्स, लेन वॉच कैमरा, और पार्किंग सेंसर
इंजन और पावर
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर 2024
- इंजन: 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन
- पावर: 89 बीएचपी
- माइलेज: 33.73 किमी/किलोग्राम
- गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल और AMT
- सिलेंडर : 3
होंडा अमेज 2024
- इंजन: 1.2 लीटर नॅचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
- पावर: 89 बीएचपी
- टॉर्क: 110 एनएम
- गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी
- सिलेंडर: 4
डिजाइन और एक्सटीरियर्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर 2024
- नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड हेडलाइट्स और बम्पर डिजाइन
- साइड और रियर प्रोफाइल में छोटे बदलाव
- नया डिजाइन और आकर्षक रंग
होंडा अमेज 2024
- नया बोल्ड डिजाइन, जिसमें बड़ी ग्रिल और नई हेडलाइट्स
- नया बोनट और साइड प्रोफाइल, जिसमें नए 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
- नया टेललाइट्स डिजाइन
इंटीरियर्स और फीचर्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर 2024
- इन्फोटेनमेंट सिस्टम: स्मार्ट रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी
- सिंगल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, नई स्टाइलिंग
होंडा अमेज 2024
- 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS तकनीक
- 360 डिग्री कैमरा, लेन वॉच कैमरा, पार्किंग सेंसर, सनरूफ
- नई टॉप ट्रिम में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और 6 एयरबैग
ये भी पढ़ें- Honda Amaze 7.99 लाख रुपये में लांच, ADAS फीचर से लैस, Dzire को सीधी टक्कर
पावरट्रेन और ट्रांसमिशन
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर 2024
- 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन
होंडा अमेज 2024
- 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन
सीएनजी ऑप्शन
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर 2024 में CNG का ऑप्शन मिलता है जबकि होंडा अमेज 2024 में यह ऑप्शन नही मिलता है.