TVS Apache RTR 160 4V vs Hero Xtreme 160R 4V: दोनों में कौन है दमदार

Apache RTR 160 4V का सीधा मुकाबला Hero Xtreme 160R 4V से है, जो इस सेगमेंट में इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी है. अपने नए अवतार में TVS Apache RTR 160 4V में कई फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य ड्राइविंग के अनुभव को बेहतर बनाना है.

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी बनाम हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी Image Credit: money9live.com

TVS ने हाल ही में भारत में अपने लोकप्रिय मॉडल Apache RTR 160 4V को अपडेट किया है. अब इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. नए वर्जन की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में ₹5000 अधिक है. Apache RTR 160 4V का सीधा मुकाबला Hero Xtreme 160R 4V से है, जो इस सेगमेंट में इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी है. भारतीय ग्राहक, खासकर युवा पीढ़ी, प्रीमियम मोटरसाइकिल खरीदने को प्राथमिकता देते हैं.

इसी वजह से हाल के वर्षों में 100-125cc सेगमेंट की बिक्री में गिरावट और 160cc की मोटरसाइकिलों की मांग में बढ़ोतरी हुई है. लगभग सभी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं. यहां हम TVS Apache RTR 160 4V और Hero Xtreme 160R 4V के फीचर्स और कीमत की तुलना करेंगे, ताकि आप जान सकें कि इनमें से कौन बेहतर है.

यह भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये शानदार स्‍मार्टफोन्‍स, 108MP कैमरा और वायरलेस वार्जिंग से हैं लैस

कीमत

TVS Apache RTR 160 4V vs Hero Xtreme 160R 4V: फीचर्स

अपने नए अवतार में TVS Apache RTR 160 4V में कई फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य ड्राइविंग के अनुभव को बेहतर बनाना है. नई अपाचे में TVS SmartXonnect™ टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ SMS अलर्ट और वॉयस असिस्ट जैसे फीचर्स प्रदान करती है. दूसरी ओर, Hero Xtreme 160R 4V में डुअल चैनल ABS और पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

TVS Apache RTR 160 4V

इसमें 159.7cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 9250rpm पर 17.3bhp की पावर और 7250rpm पर 14.73Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है.

Hero Xtreme 160R 4V

इसमें 163.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. यह इंजन 8500rpm पर 16.66bhp की पावर और 6500rpm पर 14.6Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है.