KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: किसका इंजन पावरफुल, जानें इसके फीचर्स और कीमत

KTM ने हाल ही में भारत में KTM 250 Adventure 2025 एडिशन लॉन्च किया है. लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था. लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Suzuki V-Strom 250 से होने वाला है. नई KTM 250 Adventure में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे कई बाइक्स से बेहतर बनाते हैं.

KTM 250 एडवेंचर VS सुजुकी वी-स्ट्रॉम 250 Image Credit: money9live.com

KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार KTM ने भारत में नई पीढ़ी की एडवेंचर सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें 390 एडवेंचर और 250 एडवेंचर शामिल हैं. इसका सीधा मुकाबला Suzuki V-Strom SX से होने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि इन दोनों बाइक्स में कौन ज्यादा दमदार है, कौन महंगी है और किसकी कीमत कम है.

KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: डायमेंशन

डायमेंशनकेटीएम 250 एडवेंचरसुजुकी वी-स्ट्रॉम 250
व्हीलबेस 1,430 मिमी1,440 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस227 मिमी205 मिमी
लंबाई2,154 मिमी2,180 मिमी
चौड़ाई900 मिमी880 मिमी
ऊंचाई825 मिमी1,355 मिमी
सीट की ऊंचाई825 मिमी835 मिमी
ईंधन टैंक14.5 लीटर12 लीटर
वजन 177 किलोग्राम167 किलोग्राम

KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: फीचर्स

जब फीचर्स की बात आती है, तो Suzuki ने V-Strom 250 में LED हेडलैंप, हैलोजन टेललैंप, USB चार्जिंग पोर्ट और डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए हैं, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन से लैस हैं. वहीं, KTM 250 Adventure की तुलना में इसमें LED हेडलैंप, टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स, USB चार्जिंग पोर्ट और 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसी बेहतर सुविधाएं मिलती हैं.

इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और SMS/कॉल अलर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा, KTM राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कॉर्नरिंग ABS, ऑटोमैटिक ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, ऑफ-रोड ABS और क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: UAE दे रहा 10 साल के लिए रेजिडेंशियल परमिट, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: पावरट्रेन

विवरणकेटीएम 250 एडवेंचरसुजुकी वी-स्ट्रॉम 250
इंजन249cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड155cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड
पावर30.5 बीएचपी @ 9,250 आरपीएम26.1 बीएचपी @ 9,300 आरपीएम
टॉर्क25 एनएम @ 7,250 आरपीएम22.2 एनएम @ 7,300 आरपीएम
ट्रांसमिशन6 स्पीड6 स्पीड
टॉप स्पीड140 किमी प्रति घंटा140 किमी प्रति घंटा

KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: कीमत

नई पीढ़ी की KTM 250 Adventure की कीमत 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो Suzuki V-Strom 250 से लगभग 36,000 रुपये अधिक है.