KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: किसका इंजन पावरफुल, जानें इसके फीचर्स और कीमत
KTM ने हाल ही में भारत में KTM 250 Adventure 2025 एडिशन लॉन्च किया है. लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था. लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Suzuki V-Strom 250 से होने वाला है. नई KTM 250 Adventure में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे कई बाइक्स से बेहतर बनाते हैं.

KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार KTM ने भारत में नई पीढ़ी की एडवेंचर सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें 390 एडवेंचर और 250 एडवेंचर शामिल हैं. इसका सीधा मुकाबला Suzuki V-Strom SX से होने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि इन दोनों बाइक्स में कौन ज्यादा दमदार है, कौन महंगी है और किसकी कीमत कम है.
KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: डायमेंशन
डायमेंशन | केटीएम 250 एडवेंचर | सुजुकी वी-स्ट्रॉम 250 |
व्हीलबेस | 1,430 मिमी | 1,440 मिमी |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 227 मिमी | 205 मिमी |
लंबाई | 2,154 मिमी | 2,180 मिमी |
चौड़ाई | 900 मिमी | 880 मिमी |
ऊंचाई | 825 मिमी | 1,355 मिमी |
सीट की ऊंचाई | 825 मिमी | 835 मिमी |
ईंधन टैंक | 14.5 लीटर | 12 लीटर |
वजन | 177 किलोग्राम | 167 किलोग्राम |
KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: फीचर्स
जब फीचर्स की बात आती है, तो Suzuki ने V-Strom 250 में LED हेडलैंप, हैलोजन टेललैंप, USB चार्जिंग पोर्ट और डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए हैं, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन से लैस हैं. वहीं, KTM 250 Adventure की तुलना में इसमें LED हेडलैंप, टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स, USB चार्जिंग पोर्ट और 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसी बेहतर सुविधाएं मिलती हैं.
इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और SMS/कॉल अलर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा, KTM राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कॉर्नरिंग ABS, ऑटोमैटिक ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, ऑफ-रोड ABS और क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: UAE दे रहा 10 साल के लिए रेजिडेंशियल परमिट, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: पावरट्रेन
विवरण | केटीएम 250 एडवेंचर | सुजुकी वी-स्ट्रॉम 250 |
इंजन | 249cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड | 155cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड |
पावर | 30.5 बीएचपी @ 9,250 आरपीएम | 26.1 बीएचपी @ 9,300 आरपीएम |
टॉर्क | 25 एनएम @ 7,250 आरपीएम | 22.2 एनएम @ 7,300 आरपीएम |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड | 6 स्पीड |
टॉप स्पीड | 140 किमी प्रति घंटा | 140 किमी प्रति घंटा |
KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: कीमत
नई पीढ़ी की KTM 250 Adventure की कीमत 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो Suzuki V-Strom 250 से लगभग 36,000 रुपये अधिक है.
Latest Stories

Ola Electric का होली ऑफर, S1 रेंज पर 26,750 रुपये तक की छूट, जानें कब तक उठा सकते हैं फायदा

Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई लॉन्चिंग, 1.40 लाख रुपये है कीमत, जानें माइलेज और अन्य फीचर्स

जल्द आएगी टाटा की ये धांसू ईवी, सिंगल चार्ज में 500 किमी की देगी रेंज
