दिसंबर में Mahindra की बिक्री बढ़ी, Bajaj की सेल में आई गिरावट, आंकड़ों के बाद कितना बदला शेयर
महिंद्रा और बजाज ऑटो ने दिसंबर महीने का आंकड़ा पेश किया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर महीने में अच्छी बिक्री के आंकड़े पेश किए वहीं बजाज के सेल्स में कमी आई है. आइए जानते हैं कि 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में किस कंपनी ने कितनी बिक्री की है.
देश की बड़ी ऑटो कंपनियों ने दिसंबर महीने में होने वाली बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन कंपनियों में महिंद्रा और बजाज ऑटो शामिल हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर महीना में अच्छी बिक्री के आंकड़े पेश किए वहीं बजाज के सेल्स में कमी आई. आइए जानते हैं कि 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में किस कंपनी ने कितनी बिक्री की है.
Mahindra & Mahindra Ltd
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Ltd) की कुल ऑटोमोटिव बिक्री में 16 फीसदी की बढ़त देखी गई है. यानी केवल दिसंबर महीने में महिंद्रा ने कुल 69,768 गाड़ियों की यूनिट की बिक्री की है. इसकी जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. वहीं दिसंबर, 2023 में कंपनी ने कुल 60,188 यूनिट्स की बिक्री की थी.
कुल बिक्री में 66,676 यूनिट की घरेलू बिक्री हुई जो 14 फीसदी अधिक है वहीं 3,092 यूनिट एक्सपोर्ट किए गए जो 70 फीसदी अधिक है. इसको लेकर कंपनी के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि हमने दिसंबर में 41,424 SUV बेचीं जो 18 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है और कुल 69,768 वाहन बेचे जो 16 फीसदी अधिक है.
Bajaj Auto
बजाज ऑटो ने बुधवार को बताया कि पिछले साल के मुकाबले दिसंबर महीने में उनकी सेल्स में 1 फीसदी की गिरावट आई है. बजाज ऑटो ने 2024 के आखिरी महीने में कुल 3,23,124 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि दिसंबर 2023 में बजाज ने कुल 3,26,806 यूनिट्स की बिक्री की थी.
इसमें टू व्हीलर गाड़ियों की सेल में 4 फीसदी की गिरावट आई जो 2023 के दिसंबर महीने में 2,83,001 थे, वह 2024 के दिसंबर में कम होकर 2,72,173 यूनिट्स हो गए. इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया कि दिसंबर 2024 में कुल कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 50,952 यूनिट रही जो एक साल पहले 43,805 यूनिट थी.
क्या है शयरों का हाल
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बुधवार, 1 जनवरी 2025 को बढ़ोतरी देखी गई. कंपनी के शेयर 2.23 फीसदी की बढ़त के साथ 3,074.15 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं बजाज ऑटो के शेयरों में 0.78 फीसदी की गिरावट आई. खबर लिखते वक्त (02:25 PM) तक, कंपनी के शेयर -66.60 रुपये प्रति शेयर के साथ 8,730.00 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.