दिल्ली की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी 55 लाख गाड़ियां, पेट्रोल पंप पर तेल मिलना भी मुश्किल; सरकार लाई नई पॉलिसी
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. नई वाहन नीति के तहत अब 10 साल से अधिक पुराने डीजल और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल/सीएनजी वाहनों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है. ऐसे वाहनों की संख्या 55 लाख से ज्यादा है. अब इन्हें सार्वजनिक जगहों पर पार्क करना भी मना होगा.

Delhi Vehicle Policy: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपके पास 10 साल पुरानी गाड़ी है, तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है और नई पॉलिसी लागू की है. अगर आपकी गाड़ी पुरानी होगी, तो पेट्रोल पंप से तेल मिलना भी मुश्किल हो जाएगा. तो आइए जानते हैं कि क्या हैं नए नियम और दिशा-निर्देश.
नहीं चलेंगी पुरानी गाड़ियां
दिल्ली सरकार ने पुरानी गाड़ियों को लेकर अहम फैसला लिया है. परिवहन विभाग ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया है कि 2024 से दिल्ली में 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल/सीएनजी वाहनों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है. इन नियमों के दायरे में आने वाले वाहनों की संख्या 55 लाख से अधिक है. इसके अलावा, ऐसी गाड़ियों को सार्वजनिक स्थानों पर पार्क करना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है.
क्या हैं विकल्प
अब गाड़ी मालिकों के पास कुछ विकल्प हैं, जिनका वे सहारा ले सकते हैं. सार्वजनिक स्थानों पर पार्किंग पर रोक के बाद, मालिक केवल निजी पार्किंग स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी गाड़ी 10 वर्ष (डीजल) या 15 वर्ष (पेट्रोल और सीएनजी) पूरी कर चुकी है, तो उसे NCR से बाहर भेजने के लिए एक वर्ष के भीतर NOC लेना अनिवार्य होगा.
इसके अलावा, अंतिम विकल्प के रूप में स्क्रैपिंग भी उपलब्ध है. अगर आप Voluntary Vehicle Scrapping Application के जरिए गाड़ी स्क्रैप कराते हैं, तो नई गाड़ी खरीदने पर मोटर वाहन टैक्स में छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ रहा क्रेज, EV हब के रूप में उभर रहा पटना
नहीं मिलेगा तेल
अगर आप पुरानी गाड़ियों को दिल्ली में चलाते हैं या उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर पार्क करते हैं, तो आप पर 5,000 रुपये से 10,000 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. साथ ही, आपकी गाड़ी जब्त भी की जा सकती है. दिल्ली सरकार 477 पेट्रोल पंपों पर एक नया सिस्टम लगाने जा रही है. इस सिस्टम की मदद से गाड़ियों की उम्र का डेटा मिलेगा, और अगर आपकी गाड़ी तय सीमा से पुरानी है, तो उसे पेट्रोल/डीजल नहीं दिया जाएगा.
Latest Stories

बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के चला रहे हैं वाहन तो हो जाएं सावधान, ऑटोमेटिक कट जाएगा चालान

भारत में लॉन्च हुआ Volkswagen Tiguan R-Line, कीमत से लेकर फीचर्स तक; जानें सबकुछ

Nissan का ऐलान, अगले साल तक 7 सीटर MPV और कॉम्पैक्ट SUV की होगी बाजार में एंट्री; EV पर भी फोकस
