टाटा की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें अपनी पसंदीदा कार के दाम
टाटा मोटर्स ने कारों और एसयूवीस पर छूट के साथ कार फेस्टिवल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. कंपनी ने कहा कि यह छूट 2.05 लाख रुपये तक की होगी. ऑफर 31 अक्टूबर तक ही मान्य रहेंगे.
टाटा मोटर्स ने कारों और एसयूवी पर छूट के साथ कार फेस्टिवल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. कंपनी ने कहा कि यह छूट 2.05 लाख तक की होगी और यह इंटरनल कमब्यूशन इंजन व्हीकल पर लागू होगी. इनमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले वाहन शामिल होंगे. साथ ही टाटा मोटर्स ने बताया कि ऑफर 31 अक्टूबर तक ही मान्य रहेंगे.
किन- किन कार मॉडलों पर रहेगी छूट
टाटा के मेन कार मॉडलों में छूट दे रही है, जिनमें टियागो, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल शामिल हैं. इनमें से छूट के बाद टाटा टियागो का शुरुआती मूल्य 4.99 लाख रुपये, अल्ट्रोज का शुरुआती मूल्य 6.49 लाख रुपये होगा. वहीं, नेक्सन का शुरुआती मूल्य 7.99 लाख रुपये और हैरियर और टाटा सफारी का छूट के बाद शुरुआती मूल्य 14.99 लाख और 15.49 लाख रुपये होगा.
वेरियंट के हिसाब से भी मिलेगी छूट
कारों की मॉडलों में छूट के इतर अलग- अलग वेरियंट पर भी छूट मिलेगी. जैसे कि टिगारो के वेरियंट पर 65 हजार तक की छूट मिलेगी. टिगोर पर 30 हजार तक की छूट मिलेगी. अल्ट्राज पर 45 हजार तक की. नेक्सान पर 80 हजार तक की छूट मिलेगी. वहीं, हैरियर और सफारी के वेरियंट पर 1 लाख 80 हजार तक की छूट मिलेगी.
एक्सचेंज ऑफर की भी घोषणा
कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि इन मॉडलों पर अगर कोई कस्टमर कंपनी के शोरूम में जाता है तो उसे 45 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है.