दिखने लगा ट्रंप टैरिफ का असर, TATA ग्रुप की यह कंपनी अमेरिका में नहीं बेचेगी कार; शिपमेंट पर लगाई रोक
2 अप्रैल के बाद से पूरी दुनिया में ट्रंप और टैरिफ दोनों की चर्चा जोरों पर है. 2 अप्रैल को उन्होंने दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. ऐसे में अब ट्रंप को जवाब भी मिलने शुरू हो गए हैं. पहले चीन ने अमेरिका को जवाब देते हुए 34 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया, वहीं अब लग्जरी कार ब्रांड Jaguar Land Rover ने भी अपने शिपमेंट को अमेरिका में रोकने का फैसला लिया है.

Jaguar Land Rover: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों के खिलाफ डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया. एक तरफ उन्होंने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की, वहीं चीन पर 34 फीसदी और अमेरिका के सबसे करीबी दोस्त माने जाने वाले यूके पर भी 10 फीसदी टैरिफ लागू करने की बात कही है. अब इस पर प्रतिक्रियाएं आना स्वाभाविक था. कई देश और कंपनियां इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जवाबी कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. चीन ने जवाब देते हुए अमेरिकी सामान पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, वहीं टाटा ग्रुप की लग्जरी कार कंपनी ने भी अपनी गाड़ियां अमेरिका भेजने पर रोक लगा दी है.
Jaguar Land Rover ने अमेरिका में शिपमेंट रोकी
ब्रिटेन की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Jaguar Land Rover (JLR), जो टाटा ग्रुप का हिस्सा है, ने अमेरिका में अपनी कारों की शिपमेंट फिलहाल रोक दी है. यह फैसला 7 अप्रैल से लागू होगा. कंपनी ने यह कदम तब उठाया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशों से आने वाली कारों पर 25 फीसदी आयात शुल्क (टैरिफ) लगा दिया.
यह भी पढ़ें: TCS और टाटा मोटर्स समेत TATA के इन 3 शेयरों पर बरसा मंदी का कहर, 52 वीक के लो पर पहुंची कंपनियां
एक-चौथाई बिक्री अमेरिका से होती है
JLR, जो भारत की टाटा मोटर्स की प्रमुख सहायक कंपनी है.इसने 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में दुनियाभर में लगभग 4.3 लाख कारें बेची थीं. इनमें से करीब 1.07 लाख यूनिट्स अमेरिका भेजी गई थीं. यानी कंपनी की कुल बिक्री का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है.
अब ट्रंप के टैरिफ की वजह से कंपनी को अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही है. JLR पहले से ही कारोबार में मंदी का सामना कर रही है. जनवरी में कंपनी का तिमाही मुनाफा 17 प्रतिशत गिर गया था. ऐसे में कंपनी के इस फैसले का असर आने वाले दिनों में उसकी बिक्री पर भी देखने को मिल सकता है.
टाटा मोटर्स के शेयर पर दिख सकता है असर
इस फैसले के बाद सोमवार को जब शेयर बाजार खुलेगा, तो टाटा मोटर्स के शेयर पर इसका असर देखने को मिल सकता है. शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर में 5.94 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. यह 38.85 अंकों की गिरावट के साथ 615.10 रुपये पर बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मार्केट में हुई होंडा की 2 दमदार मोटरसाइकिल की एंट्री, फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें पूरी डिटेल

अगले महीने दस्तक देगी भारत की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स EV कार, बुकिंग शुरू; सिंगल चार्ज में देगी 580 KM रेंज

Skoda Elroq RS: सिंगल चार्ज में 560 KM की रेंज, 26 मिनट में 80 फीसदी चार्ज; 5.4 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार
