ट्रंप की टैरिफ धमकी का बजट में दिखा असर, सस्ती होंगी हार्ले डेविडसन और निंजा जैसी ये लग्जरी बाइक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत समेत कई देशों पर अमेरिकी समानों पर लगने वाले टैरिफ को कम करने की बात कह रहा है, साथ ही अमेरिका में बाहर से मंगाई जाने वाली चीजों पर ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दे रहा है. यूएस से व्यापारिक रिश्ते बनाए रखने और ट्रंप की धमकी का असर बजट 2025 में देखने को मिला.
Budget 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत समेत कई देशों पर अमेरिकी सामानों पर लगाए जा रहे टैरिफ को कम करने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही वो चाहते हैं कि दूसरे देश अमेरिका से ज्यादा सामान खरीदें. दुनिया पर दबदबा बढ़ाने के लिए US ने भारत, चीन और ब्राजील से आयात होने वाली चीजों पर हाई टैरिफ लगाने की चेतावनी दी. उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका को प्राथमिकता देगा. ट्रंप की इस टैरिफ धमकी का असर भारतीय बजट 2025 में देखने को मिला.
1 फरवरी को बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विदेशी मोटरसाइकिलों पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को घटाने की बात कही है, जिससे Harley Davidson समेत दूसरी विदेशी बाइकें सस्ती हो जाएंगी. ये नियम 1600 सीसी से कम और ज्यादा इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर लागू होगा, तो कौन-सी बाइक होंगी सस्ती और किस कैटेगरी पर कितनी घटाई गई कस्टम ड्यूटी यहां देखें पूरी डिटेल.
कितनी घटी कस्टम ड्यूटी
- 1600 सीसी तक की इंजन क्षमता वाली (CBU) पर कस्टम ड्यूटी 50 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी करने का फैसला लिया गया है.
- 1600 तक की सेमी नॉक डाउन (SKD) पर कस्टम ड्यूटी 25 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी किया गया.
- 1600 तक की कंप्लीटली नॉक डाउन (SKD) पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया गया.
- 1600 सीसी से ज्यादा की इंजन क्षमता वाली CBU पर कस्टम ड्यूटी 50 फीसदी से घटकर 30 फीसदी किया गया.
- SKD कैटेगरी में कस्टम ड्यूटी 25 से घटाकर 20 फीसदी किया गया और CBU पर 15 से 10 फीसदी किया गया.
Source: Budget document
क्या होता है CBU?
CBU का फुल फॉर्म, कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट होता है. इसका मतलब है कि ये प्रोडक्ट इस्तेमाल के लिए तैयार हैं यानी ये रेडीमेड आइटम की तरह होते हैं. CBU आमतौर पर उन बाइक में देखा जाता है जिनका प्रोडक्शन भारत में नहीं होता है. बाइक को उसके सभी सामान के साथ एक बॉक्स में भेजा जाता है.
CKD का क्या है मतलब?
इसका पूरा नाम है कंप्लीटली नॉकडाउन यूनिट. इसका मतलब है कि प्रोडक्ट कई भागों में आता है और उपयोग से पहले उसे असेंबल करना पड़ता है. ऐसे प्रोडक्ट जिन्हें अलग-अलग भागों के रूप में आयात किया जाता है और फिर भारत में असेंबल किया जाता है. CKD यूनिट विदेश में बनाई जाती हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करती हैं.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: बजट में हुए एक ऐलान से रॉकेट बनें ये 6 शेयर, आया 10% तक उछाल
SKD का क्या मतलब होता है?
इसका पूरा नाम सेमी नॉक्ड डाउन होता है. इसमें आंशिक रूप से असेंबल किए गए उत्पादों की अंतिम असेंबली आयात करने वाले देश में की जाती है जहां बिक्री होती है.
कौन-सी बाइक हो सकती हैं सस्ती?
- कावासाकी निंजा 650
- होंडा CBR650R
- कावासाकी निंजा 1000SX
- एप्रिलिया RS660
- अफ्रीका ट्विन
- गोल्ड विंग
- याम्हा YZF R1
- याम्हा MT 09