इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर आया लोगों का दिल, फरवरी में 19 फीसदी बढ़ी सेल; टाटा रही टॉप पर

पिछले कुछ समय से भारतीय इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में तेजी देखी जा रही है. इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री इस साल फरवरी में पिछले साल की तुलना में 19 फीसदी ज्यादा हुई है. हालांकि, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में गिरावट आई है, जबकि इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

फरवरी 2025 में इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों की बिक्री बढ़ी है Image Credit: money9live.com

EV sales in India: फरवरी 2025 में इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों की बिक्री बढ़ी हैभारत सहित दुनिया भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है. ये गाड़ियां कीमत में किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद हैं. हाल ही में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पैसेंजर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में तेजी आई है, हालांकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में गिरावट देखी गई है. आइए जानते हैं कि पिछले साल फरवरी की तुलना में इस साल फरवरी में कितनी गाड़ियां बिकीं और कौन सा ब्रांड टॉप पर रहा.

इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की 19 फीसदी बिक्री बढ़ी

इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल (EV) की खुदरा बिक्री फरवरी में 19 फीसदी बढ़कर 8,968 यूनिट हो गई. FADA द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष इसी महीने में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की कुल बिक्री 7,539 यूनिट थी. इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा कायम है और वह टॉप पर बनी हुई है.

टाटा मोटर्स ने फरवरी में 3,825 इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स बेचे, जबकि MG मोटर इंडिया ने 3,270 यूनिट की बिक्री दर्ज की. FADA के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने कहा, “इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स ने साल-दर-साल 18.95 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जिससे उपभोक्ताओं में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जागरूकता और स्वीकृति बढ़ी है. अब इस सेगमेंट की बाजार हिस्सेदारी 3 फीसदी तक पहुंच गई है.”

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 8 फीसदी की गिरावट

जहां इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में उछाल आया है, वहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी में इस सेगमेंट में 76,086 यूनिट की बिक्री हुई, जो फरवरी 2024 में 82,745 यूनिट के मुकाबले 8 फीसदी कम रही. इस सेगमेंट में बजाज ऑटो ने 21,389 यूनिट की बिक्री के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

विग्नेश्वर ने कहा, “हालांकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 8.05 फीसदी की गिरावट आई है, फिर भी यह 5.6 फीसदी की मार्केट हिस्सेदारी बनाए रखने में सफल रहा.”

यह भी पढ़े: बाजार के टॉप और बॉटम का न करें इंतजार, जारी रखें निवेश; विजय केडिया ने निवेशकों को दी सलाह

इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बढ़ोतरी

इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री में फरवरी में वृद्धि दर्ज की गई और सालाना आधार पर यह 5 फीसदी बढ़कर 53,116 यूनिट हो गई. वहीं, इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 856 यूनिट पर पहुंच गई.