जनवरी में EV बिक्री में 19.4 फीसदी की बढ़ोतरी, सब्सिडी से हुआ फायदा

जनवरी में EV बिक्री 169,931 यूनिट रही, जो मासिक और सालाना आधार पर 19.4% और 17.1% बढ़ी. सरकार ने e3W सब्सिडी को ₹50,000 से ₹25,000 कर दिया है. इस साल 30-35 नए EV लॉन्च होंगे. 2030 तक 1 करोड़ EV बिक्री और 50 लाख नौकरियां बनने की उम्मीद है.

जनवरी में EV बिक्री 169,931 यूनिट रही, Image Credit: @Tv9

EV Sales Monthly Growth: देश में जनवरी के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में मासिक दर से 19.4 फीसदी और सालाना दर से 17.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान कुल 169,931 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहन बिके. यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों की बिक्री में दो अंकोंकी बढ़ोतरी हुई, जबकि कमर्शियल और तिपहिया वाहनों की बिक्री में सिंगल डिजिट की वृद्धि देखी गई है. जनवरी में यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों,कमर्शियल वाहनों और तिपहिया वाहनों की बिक्री क्रमशः 11,266, 97,734, 972 और 59,959 यूनिट रही.

सरकार की सब्सिडी में बदलाव

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन(Fada) के मुताबिक, इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों (e3W) की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय (MHI) ने PM E-DRIVE योजना के तहत सब्सिडी फिर से शुरू की है. हालांकि, पहले यह सब्सिडी 50,000 रुपये प्रति वाहन थी, जिसे घटाकर 25,000 रुपये कर दिया गया. योजना की शुरुआत के कुछ ही महीनों में 80,546 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी थी.\

बाजार में EV की बढ़ती हिस्सेदारी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) का मानना है कि EV बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. Bharat Mobility Global Expo में यह साफ दिखा कि हर वाहन सेगमेंट में EV की हिस्सेदारी बढ़ेगी. इस साल 30-35 नए EV लॉन्च होने की उम्मीद है, जिससे टू-व्हीलर, तिपहिया, यात्री और व्यावसायिक वाहनों में EV की मांग और बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- Volkswagen Taigun, Virtus और Tiguan पर 4.2 लाख रुपये तक की छूट, जानें क्या है ऑफर्स

भविष्य की संभावनाएं

EV बाजार की एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 43 फीसदी रहने की संभावना है, जिससे 2030 तक 932,000 यूनिट्स की बिक्री हो सकती है. इसमें से 61 फीसदी मांग इलेक्ट्रिक SUV के लिए होगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, 2030 तक EV बिक्री 1 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकती है, जिससे 50 लाख नौकरियां भी पैदा होंगी.

ये भी पढे़ं- EV Charger Refund: क्‍या कंपनियों ने आपसे भी लिया है ईवी चार्जर का एक्‍सट्रा दाम? अप्रैल से पहले कर डालें रिफंड का दावा