Elon Musk की Tesla शोरूम के लिए दिल्ली में ढूंढ रही जगह, जल्द होगी एंट्री

Elon Musk की Tesla ने भारत में नई शुरुआत की योजना बनाई है. कंपनी दिल्ली और गुरुग्राम में शो रूम की तलाश में है. इसके लिए कई बड़े ग्रुप से कंपनी बातचीत कर रही है.

एलन मस्क Image Credit: GettyImages

दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Elon Musk की कंपनी Tesla ने भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए फिर से प्रयास शुरू कर दिए हैं. रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, Tesla ने नई दिल्ली में अपने शो रूम और डिलीवरी सेंटर के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी है. यह संकेत देता है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी योजनाओं को फिर से सक्रिय कर रही है जो इस साल की शुरुआत में ठप हो गई थी.

नई दिल्ली और गुरुग्राम में जगह की तलाश

रिपोर्ट की मानें तो, Tesla नई दिल्ली के DLF Avenue Mall और गुरुग्राम के Cyber Hub Complex जैसी जगहों पर संभावनाएं तलाश रही है. कंपनी 3,000 से 5,000 वर्ग फुट का एक शो रूम और डिलीवरी और सर्विस ऑपरेशंस के लिए इससे तीन गुना बड़ी जगह की तलाश में है. Avenue Mall में कई बड़े विदेशी ब्रांड्स जैसे Uniqlo, Mango, और Marks and Spencer पहले से मौजूद हैं. Tesla यहां 8,000 वर्ग फुट जगह के लिए बातचीत कर रही है.

कंपनी की नीति और आयात कर का मुद्दा

यह फिलहाल साफ नहीं है कि Tesla भारत में कार आयात करेगी या यहां निर्माण इकाई स्थापित करेगी. भारत में इंपोर्टेड कारों पर 100 फीसदी तक का टैक्स लगता है, लेकिन नई नीतियों के तहत कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों को 15 फीसदी तक के कम आयात शुल्क पर अनुमति दी जा सकती है.

Tesla की पैरेंट कंपनी Starlink भी भारत में अपनी सेवाओं को लेकर योजना बना रही है. यह देश के तेजी से बढ़ते डिजिटल और EV बाजारों में Elon Musk की रणनीतिक योजनाओं का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: 2025 में इन 12 स्टॉक्स से कर सकते हैं भरपूर कमाई, JM Financial ने दिया टारगेट प्राइस

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की स्थिति

भारत का EV बाजार अभी छोटा है और कुल 40 लाख कारों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी केवल 2 फीसदी है. हालांकि, सरकार ने 2030 तक इसे 30 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य रखा है. Tesla की यह एंट्री भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक बड़ा बदलाव ला सकती है.