बेंगलुरु स्टार्टअप का कमाल, BYD का तोड़ेगी रिकॉर्ड, चार्जिंग में होगी सबसे फास्ट, दावा; 10 गुना बेहतर

बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी एक्सपोनेंट एनर्जी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए 15 मिनट में फुल चार्ज करने वाली नई टेक्नोलॉजी पेश की है. यह टेक्नोलॉजी दुनिया की पहली 1.5MW अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है, जो बैटरियों के लिए 3,000 चार्जिंग साइकल्स की वारंटी भी देती है.

भारत में तेजी से चार्ज होगी EV Image Credit: Freepik

EV Charge in 15 Min: EV को लेकर जब कोई दिक्कतों की बात करता है तो वह इसकी चार्जिंग को लेकर सबसे पहले बात होती है. लेकिन अब कंपनियां नई टेक्नोलॉजी के जरिए फास्ट चार्जिंग का सिस्टम ला रही है. BYD ने हाल में बताया कि उसकी EV 5 मिनट में चार्ज हो सकती है. टेस्ला में भी फास्ट चार्जिंग होती है. तो भारत में ऐसी टेक्नोलॉजी कब आएगी है? जवाब है जल्द से जल्द. बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी इस पर पहले से ही काम कर रही है. बेंगलुरु की Exponent Energy नाम की एनर्जी-टेक स्टार्टअप कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) के लिए सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज करने वाली नई टेक्नोलॉजी पेश की है. कंपनी ने अब दुनिया की पहली 1.5MW अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

BYD से 10 गुना बेहतर

2020 में Ather Energy के पूर्व अधिकारी अरुण विनायक और संजय बल्याल ने Exponent Energy की शुरुआत की थी जो भारत में 1MW फास्ट चार्जिंग को पहले ही ला चुकी है और अब इस साल के अंत तक दुनिया की पहली 1.5MW अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

कंपनी की e^pack (बैटरी पैक), e^pump (चार्जिंग स्टेशन), और e^plug (चार्जिंग कनेक्टर) टेक्नोलॉजी सिर्फ 15 मिनट में EVs को फुल चार्ज कर सकती है. साथ ही, यह बैटरियों के लिए 3,000 चार्जिंग साइकल्स की वारंटी देती है, जिससे EVs की लाइफ बढ़ जाती है.

कंपनी के CEO अरुण विनायक ने ट्वीट में लिखा कि, “BYD की 1MW चार्जिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन हमने पहले ही 1MW चार्जिंग कर ली है और हम इसे स्टैंडर्ड बैटरी सेल्स पर कर रहे हैं, जिससे यह 10 गुना ज्यादा बेहतर बनता है.”

अब तक क्या-क्या कर चुकी Exponent Energy

  • भारत में 1,700 से ज्यादा EVs Exponent की टेक्नोलॉजी से लैस है
  • 3.5 लाख से ज्यादा फास्ट चार्जिंग सेशन्स पूरे हो चुके हैं
  • 20 लाख किलोमीटर से ज्यादा सफर तय किया है
  • दिल्ली NCR, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, और हैदराबाद तक पहुंच बनाई है
  • अब तक 4.4 करोड़ यानी करीब 370 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है

कौन है कंपनी के निवेशक

निवेशकों में Lightspeed, Eight Roads Ventures, YourNest VC, 3one4 Capital, AdvantEdge VC, और Hero MotoCorp के CEO डॉ पवन मुनजल का फैमिली ऑफिस शामिल है.

यह भी पढ़ें: ये हैं 2024 की 5 हॉट EV कारें, जानें कितनी है कीमत

BYD Super e-Platform की खासियतें

चीन की BYD ने हाल ही में अपनी 1MW सुपर e-Platform लॉन्च की है, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सिर्फ 5 मिनट में 400km की रेंज दे सकती है.

  • 1,000kW (1MW) चार्जिंग पावर
  • 580kW का मोटर पावर, जो 30,000 RPM तक काम करता है
  • 300+ km/h की टॉप स्पीड
  • बैटरी, पावर सप्लाई और एयर कंडीशनिंग सिस्टम के लिए हाई-वोल्टेज नेटवर्क
  • 4,000+ हाई-पावर सुपरचार्जिंग स्टेशन पूरे चीन में लगाए जा रहे हैं