EV मार्केट में बड़ा धमाका, Maruti, Tata, Mahindra और MG लॉन्च करेंगे नई इलेक्ट्रिक कारें, 500 KM तक होगा रेंज

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपको लिए महत्वपूर्ण है. अगले सप्ताह भारत के ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) बाजार में हलचल तेज होने वाली है क्योंकि Maruti Suzuki, Tata, Mahindra और MG जैसे बड़े ब्रांड अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने जा रहे हैं.

EV मार्केट में बड़ा धमाका, Maruti, Tata, Mahindra और MG लॉन्च करेंगे नई इलेक्ट्रिक कारें, 500 KM तक होगा रेंज
Maruti Suzuki e-Vitara

Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara अगले सप्ताह तक शोरूम में आ सकती है. कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटरतक की दूरी तय करेगी. इसमें लेवल 2 ADAS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़ा टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, सिक्स एयर बैग्स और ऑल एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स होंगे.
1 / 4
EV मार्केट में बड़ा धमाका, Maruti, Tata, Mahindra और MG लॉन्च करेंगे नई इलेक्ट्रिक कारें, 500 KM तक होगा रेंज
2.Tata Harrier EV

Tata Motors की Harrier EV, Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश की गई थी. इसमें 75 kWh लिथियम-आयन बैटरीके साथ डुअल मोटर AWD सेटअप मिलेगा, जो 500+ किमी की रेंज और 500 Nm टॉर्क देगा.
2 / 4
EV मार्केट में बड़ा धमाका, Maruti, Tata, Mahindra और MG लॉन्च करेंगे नई इलेक्ट्रिक कारें, 500 KM तक होगा रेंज
3. MG Cyberster & M9 MPV

MG अपने दो नए मॉडल — Cyberster(स्पोर्ट्स कार) और M9(प्रीमियम MPV) को लॉन्च करेगा. Cyberster एक दो-दरवाजे वाली ड्रॉप-टॉप स्पोर्ट्स EVहै, जबकि M9 में आरामदायक इंटीरियर और लग्जरी फीचर्स की भरमार होगी. दोनों को MG Select डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा.
3 / 4
EV मार्केट में बड़ा धमाका, Maruti, Tata, Mahindra और MG लॉन्च करेंगे नई इलेक्ट्रिक कारें, 500 KM तक होगा रेंज
4. Mahindra XUV 3XO EV

Mahindra की आगामी XUV 3XO EV को 450 किमी रेंज और दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसे टाटा पंच EV को टक्कर देने के लिए तैयार किया जा रहा है.
4 / 4