इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी, क्या कहते हैं आंकड़े?
EV सेल्स को और बढ़ावा देने के लिए दो योजनाएं PM EDRIVE और PM eBUS Seva को कैबिनेट से मंजूरी मिली है. पीएन ई ड्राईव 1 अक्टूबर से लागू हो चुकी है.
सड़कों पर बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2024-25 में अप्रैल से सितंबर के बीच ईवी की संख्या में 19% की बढ़ोतरी हुई है. पहले ईवी की संख्या 7,02,013 थी जो अब बढ़ कर 8,36,621 हो गई है.
हालांकि महीने दर महीने के हिसाब से देखें तो ईवी ने 1.22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है जो थोड़ी कम है. पिछले साल सितंबर में 1,19,163 ईवी बिकी थी और इस साल सितंबर में 1,48,539 ईवी बिकी हैं यानी 24.65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के वाहन डेटा के अनुसार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद, सितंबर की बिक्री इस कैलेंडर वर्ष में तीसरी सबसे अधिक रही, क्योंकि मार्च में 2,03,506 ईवी बिकी और जुलाई में 1,69,746 ईवी.
सितंबर में ईवी की बिक्री में जो मामूली बढ़ोतरी हुई है उसे लेकर भी एक्सपर्ट खुश हैं क्योंकि ये महीना श्राद्ध/पितृ पक्ष का होता, और हिंदू परंपरा में ऐसी चीजें खरीदना इस महीने में अशुभ माना जाता है.
वहीं ईवी की बिक्री में बढ़ोतरी की वजह अच्छे डिसकाउंट और ऑफर्स को माना जा रहा है. साथ ही अगस्त में कम बिक्री हुई थी इसीलिए सितंबर की बिक्री ज्यादा दिखाई दे रही है. एक्सपर्ट ये भी मानते हैं कि अक्टूबर और नवंबर में बिक्री बढ़ सकती है क्योंकि ये दोनों त्योहारी महीने हैं.
अगस्त में ओला ने सबसे ज्यादा 83,076 ईवी बेची. फिर बजाज ऑटो ने 23,529 ईवी बेची, फिर TVS मोटर ने 17,923, एथर एनर्जी ने 12,579 और महिंद्रा ने 5,080 ईवी. 2024 के इन 8 महीनों में 12 लाख से ज्यादा ईवी बिकी हैं.
ध्यान होगा कि सब्सिडी के लिए सरकारी योजना FAME को बंद कर दिया गया जिस वजह से ईवी की बिक्री में गिरावट आई है.
हलांकि बिक्री को बढ़ावा देने के लिए दो योजनाएं पीएम ई ड्राईव और पीएम ई बस सेवा को कैबिनेट से मंजूरी मिली है. पीएम ई ड्राईव 1 अक्टूबर से लागू हो चुकी है.