शहरों से ज्यादा गांवों में बिक रहे हैं कार-बाइक और थ्री व्हीलर, 50 से 55 दिनों तक पहुंची इंवेंट्री

वित्त वर्ष 2024-25 में ऑटोमोबाइल रिटेल बिक्री में 6% की वृद्धि हुई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों का योगदान अधिक रहा. सालभर में 2.6 करोड़ से ज्यादा वाहन बिके हैं. वहीं इंवेंट्री का दवाब भी बढ़ा है. यह बढ़कर 50 से 55 दिन हो गया है.

गाड़ियों की बिक्री में 6 फीसदी का उछाल Image Credit: Money9live/Canva

FADA Auto Retail Sales: वित्त वर्ष 2024-25 में ऑटोमोबाइल रिटेल बिक्री में 6 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है, कुल 2,61,43,943 वाहन बेचे गए है. इस वृद्धि में ग्रामीण क्षेत्रों का योगदान शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक रहा, यानी ग्रामीण इलाकों में गाड़ियां ज्यादा बिकीं जो अच्छा संकेत है. ग्रामीण इलाकों में खासकर पैसेंजर गाड़ी (कार) और दोपहिया (2W) सेगमेंट में अच्छी बिक्री हुई.

हर सेगमेंट का प्रदर्शन

ग्रामीण इलाकों में ज्यादा हुई बिक्री

बिक्री के मामले में कैसा रहा मार्च 2025

साल दर साल (YoY) आधार पर बिक्री में 0.7% की गिरावट आई, लेकिन महीने के हिसाब से देखें (MoM) तो 12% की वृद्धि हुई है.

इन्वेंट्री दबाव

इंवेंट्री के दवाब की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री वाहनों की इन्वेंट्री स्तर 50–55 दिनों तक बढ़ गई है, जिससे वहन लागत बढ़ी है.

यह भी पढ़ें: गाड़ी का लोन चुकाने के बाद नई RC के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा RTO ऑफिस, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

डीलर को अप्रैल को लेकर अपेक्षाएं हैं कि लगभग 46.23% डीलर स्थिर बिक्री की उम्मीद करते हैं, 38.70% वृद्धि की आशा करते हैं, और 15.07% गिरावट की संभावना देखते हैं.

वहीं IMD ने हीटवेव चेतावनी दी है जिससे तापमान ज्यादा रहेगा और उपभोक्ता खरीदारी के लिए बाहर नहीं निकलेंगे, फुटफॉल कम होगा. त्योहार और वेडिंग सीजन अस्थायी रूप से बिक्री में वृद्धि कर सकते हैं. नए टैरिफ विवादों के कारण स्टॉक बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है, जिससे डिस्पोजेबल इनकम और प्रभावित हो सकती है.

Latest Stories