फरवरी में kia india और JSW MG सहित इन कंपनियों की बढ़ी बिक्री, Tata Motors रह गई पीछे

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी में यूनिट्स बिक्री में 15 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जो पिछले साल की 72,923 यूनिट्स की तुलना में 83,702 यूनिट्स हो गईं. फरवरी 2024 में 1,539 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने इसका निर्यात 99 फीसदी बढ़कर 3,061 यूनिट्स हो गया.

फरवरी महीने में कैसा रहा ऑटो सेक्टर का हाल. Image Credit: @tv9

Auto Sales 2025: नए साल का फरवरी महीना ऑटो सेक्टर के लिए मिलाजुला रहा. कई कपनियों की बिक्री बढ़ी तो कई ने गिरावट को झेला. किआ इंडिया और JSW MG की सेलिंग में उछाल देखने को मिला. लेकिन टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में मंदी देखी गई. तो आइए जानते हैं फरवरी महीने में किस कंपनी की सेलिंग में कितनी अधिक वृद्धि हुई और कुल कितने वाहन बेचे गए.

किआ इंडिया की बिक्री में वृद्धि

अगर किआ इंडिया की बात करें, तो इसकी सेलिंग में बंपर वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि उसकी कुल बिक्री फरवरी 2024 में 20,200 इकाइयों की तुलना में 23.8 फीसदी बढ़कर 25,026 इकाई हो गई. ऑटो कंपनी ने एक बयान में कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी सिरोस की बिक्री 20,000 से अधिक बुकिंग के साथ 5,425 इकाई रही.

ये भी पढ़ें- GST कलेक्शन में 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी, फरवरी में 1.84 लाख करोड़ रुपये कलेक्शन

JSW MG मोटर इंडिया की रिटेल बिक्री

JSW MG मोटर इंडिया ने शनिवार को अपनी रिटेल बिक्री में 16.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,261 इकाइयों की तुलना में 4,956 इकाई हो गई. हालांकि, ऑटोमोबाइल कंपनी की होलेसेल बिक्री फरवरी 2024 में 4,595 इकाइयों से घटकर 4,002 इकाई रह गई. कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन सेक्शन की कुल बिक्री में 78 फीसदी हिस्सेदारी रही.

TVS मोटर की सेलिंग में तेजी

TVS मोटर कंपनी ने पिछले महीने अपनी बिक्री में 10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जो फरवरी 2024 में 368,424 इकाइयों से बढ़कर 403,976 इकाई हो गई. इसने इंटरनेशल ट्रेड में अब तक की सबसे अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो 26 फीसदी बढ़कर 115,817 इकाई हो गई. जबकि इसकी इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में भी 34 फीसदी की शानदार वृद्धि हुई है और यह 17,959 इकाई हो गई.

रॉयल एनफील्ड की स्थिति

मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने शनिवार को फरवरी में अपनी बिक्री में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले की समान अवधि में 75,935 इकाइयों से बढ़कर 90,670 इकाई हो गई. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसकी घरेलू बिक्री 80,799 इकाई रही, जो फरवरी 2024 में 67,922 इकाइयों से 19 फीसदी अधिक है.

मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी

मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी में 1,99,400 इकाइयों की कुल बिक्री की, जो पिछले साल के आधार पर 1,97,471 इकाइयों से मामूली अधिक है. फरवरी 2025 के लिए इसकी कुल घरेलू पैसेंजर वाहन बिक्री 1,60,791 इकाई थी, जबकि यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 65,033 इकाई थी. इसकी कॉम्पैक्ट कार की बिक्री (बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर सहित) बढ़कर 72,942 इकाई हो गई. मारुति सुजुकी इंडिया का निर्यात फरवरी 2025 में घटकर 25,021 इकाई रह गया, जबकि फरवरी 2024 में यह 28,927 इकाई था.

ये भी पढ़ें- Inox Wind बनाम Suzlon Energy: कौन होगा विंड एनर्जी सेक्टर का बादशाह?

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री में वृद्धि

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शनिवार को बताया कि उसकी कुल बिक्री में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो फरवरी 2024 में 25,220 इकाई के मुकाबले 28,414 इकाई हो गई. कंपनी ने पिछले महीने 2,000 इकाइयों का निर्यात किया था. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष, बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार व्यवसाय वरिंदर वाधवा ने एक बयान में कहा कि एमपीवी और एसयूवी प्राथमिक विकास चालक बने हुए हैं, जो कुल बिक्री में 68 फीसदी का योगदान देते हैं.

टाटा मोटर्स की बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट

टाटा मोटर्स ने फरवरी 2024 में बेची गई 86,406 इकाइयों के मुकाबले अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में 8 फीसदी की ईयर ऑन ईयर (YoY) गिरावट दर्ज की. कंपनी की घरेलू बिक्री 84,834 इकाइयों से 9 फीसदी YoY घटकर 77,232 इकाई रह गई. इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहनों की बिक्री 46,811 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 51,321 इकाइयों के मुकाबले 9 फीसदी कम है, जबकि कुल कमर्शियल वाहनों की बिक्री फरवरी में 7 फीसदी घटकर 32,533 इकाई रह गई.

हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में गिरावट

हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री फरवरी 2025 में घटकर 58,727 इकाई रह गई, जो पिछले साल फरवरी में 60,501 इकाई थी. फरवरी 2024 में 10,300 इकाइयों की तुलना में ऑटो प्रमुख का निर्यात 11,000 इकाई रहा.