ये 5 मेंटेनेंस टिप्स आपकी कार को हमेशा रखेंगे दमदार, फ्यूल भरवाते समय जरूर करें ये काम
Best Car Maintenance Tips: कार की मेंटेनेंस के लिए किसी भी वाहन का ओनर मैनुअल सबसे पहली चीज है जो काम आती है. आप चाहते हैं कि आपकी कार हमेशा शानदार परफॉर्मेंस देती रहे, तो इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Best Car Maintenance Tips: कार चाहे किसी भी कंपनी या ब्रॉन्ड की हो, हर कार को मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है. किसी भी वाहन का ओनर मैनुअल सबसे पहली चीज है जो काम आती है. कंपनी गाइड कार के बारे में हर एक चीज के बारे में जानकारी प्रदान करती है. अगर आपने हार्ड कॉपी खो दी है, तो उसे मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. सेफ्टी, चाइल्ड सेफ्टी, चाबियां, फ्यूल और फ्यूल भरने से जुड़ी गाइडलाइंस जैसी अहम जानकारियां ओनर मैनुअल में होती है, जो आपके लिए बेहद काम की चीज साबित हो सकती है.
रेगुलर चेक करें टायर प्रेशर
टायर का फिटनेस कार के लिए सबसे जरूरी होते हैं. इसलिए अपनी कार के टायर प्रेशर की जांच रेगुलर करें. इससे न केवल माइलेज में सुधार होता है, बल्कि समय से पहले टायर खराब होने या फटने से भी बचाव होता है. जब भी आप कार में फ्यूल भरवाएं, उसी समय टायर प्रेशर को चेक करने के लिए एक मिनट का समय और खर्च करें.
ऑयल और ऑयल फिल्टर बदलें, ब्रेक फ्लुएड की जांच करें
एक कार में कई चलने वाले पार्ट्स होते हैं और ये बिना लुब्रिकेंट के आसानी से नहीं चल सकती. यहीं पर ऑयल और ऑयल फिल्टर का काम पड़ता है. ऑयल चलने वाले हिस्सों को लुब्रिकेट करता है और घर्षण के कारण गर्मी को अब्जॉर्ब करता है. लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद ऑयल और ऑयल फिल्टर को बदलने की जरूरत होती है क्योंकि धूल और अन्य दूषित पदार्थ चलने वाले हिस्सों के प्रदर्शन में बाधा डाल सकते हैं.
ब्रेक फ्लुएड की हर महीने जांच करने की सलाह दी जाती है. मास्टर सिलेंडर के ढक्कन को खोलने से पहले उसमें से गंदगी साफ कर लें. अगर आपको फ्लुएड की जरूरत है, तो अपनी कार के मैन्युफैक्चरर द्वारा सुझाए गए फ्लुएड डालें. ट्रांसमिशन या पावर-स्टीयरिंग फ्लुएड जैसे अन्य फ्लुएड को कभी भी सब्सिट्यूट न करें. पहले से खोले गए कंटेनर से ब्रेक सब्सिट्यूट का उपयोग न करें.
बैटरी की मेंटेनेंस
अपनी बैटरी को साफ रखने से शुरुआत करें क्योंकि गंदगी की वजह से करंट खत्म हो सकता है. इसे पोंछने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करें और बैटरी पोस्ट या टर्मिनल को साफ करना सुनिश्चित करें. इग्निशन बंद होने पर कार को चालू रखने से बचें, इससे बैटरी की लाइफ खराब होती है.
विंडशील्ड चिप्स को ठीक करें
चिप्स और दरारों वाली एक खराब विंडशील्ड न केवल ड्राइवर की विजिबिलिटी को प्रभावित करती है बल्कि सेफ्टी के लिए भी खतरा है. सुनिश्चित करें कि आप ऐसी परिस्थितियों में गाड़ी चलाने से बचें और जब भी आवश्यक हो विंडशील्ड को बदलें या उसे फिक्स करें.
कार के इंजन को साफ करें
इंजन को अंदर से साफ रखने के लिए साफ फ्यूल का इस्तेमाल करने के अलावा कुछ खास नहीं किया जा सकता, लेकिन समय-समय पर इसे बाहर से भी साफ करना चाहिए. धूल और मलबे के रिसाव से इंजन को नुकसान हो सकता है, इसलिए गंदगी को साफ करने के लिए किसी भी इंजन क्लीनर का इस्तेमाल करें. अगर कोई दिक्कत होगी, तो इस दौरान आपको पता चल जाएगी.
Latest Stories

यूपी में कार खरीदना हुआ महंगा, 10 लाख से अधिक की गाड़ियों पर अब 11 फीसदी टैक्स

कम बजट में ज्यादा सुरक्षा! 10 लाख से कम कीमत वाली टॉप 5 कारें, जिनमें मिलते हैं 6 एयरबैग्स

चिलचिलाती गर्मी में अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान, पेंट से लेकर पार्ट्स तक हमेशा रहेंगे सुरक्षित; अपनाएं ये 5 टिप्स
