कोहरे की हो गई है शुरुआत, इन ड्राइविंग टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा नुकसान

दिल्ली भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है, ऐसे में दिल्ली में गाड़ी चलाते समय परेशानियां बढ़ सकती हैं. सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि देश के किसी भी हिस्से में अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है.

कोहरे में इन ड्राइविंग टिप्स को करें फॉलो Image Credit: PTI

सर्दी की शुरुआत हो गई है और अब धीरे-धीरे इसमें इजाफा होने वाला है. सर्दी में अगर आप गाड़ी चलाते हैं, तो आपके लिए कई मुश्किलें आ सकती हैं. इन्हीं में से एक है खराब विजिबिलिटी में गाड़ी चलाना. दिल्ली भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है, ऐसे में दिल्ली में गाड़ी चलाते समय परेशानियां बढ़ सकती हैं. सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि देश के किसी भी हिस्से में अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है, तो इन बातों का ध्यान रख सकते हैं. ये छोटी-छोटी सावधानियां आपको और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों को सुरक्षित रखने में मदद करेंगी.

सावधानी से गाड़ी चलाएं

इस धुंध भरी सर्दी में सावधानी से गाड़ी चलाना बहुत जरूरी है. घने कोहरे की वजह से कई बार पास की चीजें नहीं दिखती हैं. ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. इस स्थिति में जब भी गाड़ी चलाएं, धीरे और पूरी सतर्कता से चलाएं.

हाई बीम पर गाड़ी न चलाएं

घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण अक्सर लोग हाई बीम हेडलाइट्स का उपयोग करते हैं, लेकिन यह सख्त मना है. हाई बीम केवल चकाचौंध को बढ़ाता है, जिससे अन्य ड्राइवरों को परेशानी हो सकती है. इसलिए हमेशा लो बीम का उपयोग करें ताकि रोशनी बिखरे नहीं और अन्य लोगों की विजिबिलिटी प्रभावित न हो.

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 2 लाख महीने की पेंशन! NPS में हर माह जमा करें इतनी रकम

ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचें

इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में आपको सड़कों पर 100% ध्यान केंद्रित करना चाहिए. कार में साउंड सिस्टम को बंद कर दें और गाड़ी चलाते समय फोन का बिल्कुल उपयोग न करें.

हमेशा दूरी बनाए रखें

गाड़ी चलाते समय इस मौसम में उचित दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है. कम विजिबिलिटी की स्थिति में यह आपको सुरक्षित रखने में मदद करेगा.

हैजर्ड लाइट ऑन रखें

जब भी आप यात्रा करें और विजिबिलिटी कम हो, तो आपको हैजर्ड लाइट चालू कर देनी चाहिए. इससे आपकी गाड़ी को दूसरे वाहन चालक आसानी से देख सकते हैं और दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है.

डीफॉगर का करें इस्तेमाल

यदि आपकी गाड़ी में डीफॉगर है, तो इसका उपयोग करके आप गाड़ी के पिछले शीशे पर जमने वाली धुंध को हटा सकते हैं. साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि भविष्य में जब भी गाड़ी खरीदने का प्लान बनाएं, तो फॉग लाइट्स और डीफॉगर जैसे उपयोगी फीचर्स अवश्य देख लें.