गौतम सिंघानिया ने चलती लैम्बोर्गिनी में लगी आग का वीडियो किया शेयर, बोले क्या यही है सेफ्टी, पुराना है पंगा

रेमंड्स के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने जलती हुई लैम्बोर्गिनी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट "एक्स" पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लैम्बोर्गिनी में आग लगी हुई है। वैसे, गौतम सिंघानिया का लैम्बोर्गिनी पर गुस्से का पुराना नाता रहा है. इससे पहले भी वे लैम्बोर्गिनी पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

लैम्बोर्गिनी में आग लगने का वीडियो सामने आया है. Image Credit:

मुंबई के कोस्टल रोड पर एक लैम्बोर्गिनी कार में आग लगने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार धू-धू करके जल रही है. यह घटना रात करीब 10:20 बजे हुई. अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर दमकल की एक गाड़ी तुरंत भेजी गई और करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी में कितने लोग सवार थे और आग लगने का कारण क्या था.

गौतम सिंघानिया ने शेयर किया वीडियो

बिजनेस टाइकून और रेमंड्स के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने इस जलती हुई लैम्बोर्गिनी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट “एक्स” पर शेयर किया. वीडियो में नारंगी रंग की गुजरात नंबर की कार आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है. सिंघानिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैंने देखा कि मुंबई के कोस्टल रोड पर एक लैम्बोर्गिनी आग की लपटों में घिरी हुई थी. इस तरह की घटनाएं लैम्बोर्गिनी की विश्वसनीयता और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर गंभीर सवाल उठाती हैं. प्राइस और रेप्युटेशन में कोई समझौता न करने वाले इसकी क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते.”

यह भी पढें: 7 लाख से कम में मिल रही ये 5 कारें, 25 का माइलेज और पार्किंग की नो टेंशन

पहले भी दिखा चुके हैं गुस्सा

गौतम सिंघानिया महंगी गाड़ियों और अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनके पास लैम्बोर्गिनी रेवेंतोन सहित कई बेहतरीन गाड़ियां हैं. लेकिन लैम्बोर्गिनी के प्रति उनकी नाराजगी कोई नई बात नहीं है. कुछ समय पहले उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लैम्बोर्गिनी इंडिया और एशिया हेड्स को टैग करते हुए लिखा था, “मैं आप लोगों के एरोगेंस से हैरान हूं. किसी ने संपर्क नहीं किया कि कस्टमर किन समस्याओं का सामना कर रहा है.” गौतम सिंघानिया के पास फरारी 458, लैम्बोर्गिनी गेलराडो, निसान स्काईलाइन जीटी-आर जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं.