
आ रही है सरकारी टैक्सी सर्विस, Uber-Ola की बढ़ेगी टेंशन!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में घोषणा की कि सरकार जल्द ही ‘सहकार टैक्सी’ सेवा शुरू करेगी. यह एक सहकारी आधारित राइड-हेलिंग सेवा होगी, जो सीधे ड्राइवरों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई जा रही है. वर्तमान में उबर और ओला जैसी निजी कंपनियां इस क्षेत्र में सक्रिय हैं, लेकिन ‘सहकार टैक्सी’ मॉडल से ड्राइवरों को अधिक पारदर्शिता और लाभ मिलेगा.
अमित शाह ने यह भी बताया कि सरकार जल्द ही एक सहकारी बीमा कंपनी स्थापित करेगी, जो विशेष रूप से सहकारी क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करेगी. इससे सहकारी समितियों और इससे जुड़े लोगों को बेहतर बीमा सुरक्षा मिलेगी.
सरकार का यह कदम सहकारी आंदोलन को मजबूती देने और ड्राइवरों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है. सहकारिता मंत्रालय के तहत आने वाली यह पहल स्वरोजगार को बढ़ावा देने और आर्थिक असमानता को कम करने में मदद करेगी. आने वाले समय में यह सेवा निजी कंपनियों को टक्कर दे सकती है.
More Videos

BYD Entry In India | China’s BYD will set up a plant in India, will it create a new storm in Market?

BYD की भारत में एंट्री, क्या EV मार्केट में मचने वाला है नया तूफान?

Tata Motors, Sona Blw, Bharat Forge पर टैरिफ से कितना असर पड़ेगा?
