Gravton ने लॉन्‍च की Quanta ई-बाइक, दमदार बैटरी और एप्लीकेशन कंट्रोल सहित कई खूबियों से है लैस

हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी Gravton Motors ने एक इवेंट के दौरान अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Quanta को लॉन्च कर दिया है. ग्रेवटन मोटर्स की क्वांटा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1.2 लाख रुपये है. जानें क्या है खास.

Gravton Quanta इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च Image Credit: @Money9live

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग भारतीय बाजार में काफी तेजी से बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी Gravton Motors ने टी-हब में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Quanta लॉन्च कर दिया है. ग्रेवटन मोटर्स की क्वांटा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1.2 लाख रुपये है.

265 किलो का वजन उठा सकती है गाड़ी

क्वांटा भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसमें लिथियम मैंगनीज आयरन फॉस्फेट (LMFP) बैटरी लगी हुई है. लिथियम बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर्स गाड़ियों में बेहतर बैटरी लाइफ, अच्छी थर्मल स्थिरता और विस्तारित रेंज सुनिश्चित करता है. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में ये बाइक 130 किमी का रेंज दे सकती है. कंपनी ने इसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया है. मोटरसाइकिल पर अधिकतम 265 किलो तक का सामान रखा जा सकता है.

क्या है Quanta E Bike की खूबियां?

एक बार चार्ज करने पर गाड़ी 130 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इसके अलावा क्विक चार्जिंग की सुविधा भी गाड़ी में जोड़ी गई है. 90 मिनट से कम समय में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. Quanta इलेक्ट्रिक बाइक को थ्री-पिन सॉकेट की मदद से किसी भी जगह पर चार्ज किया जा सकेगा. फुल चार्ज करने पर 2.7 यूनिट बिजली की खपत होगी.

एप्लीकेशन से होगा कंट्रोल

हैदराबाद के चेरलापल्ली स्थित प्लांट में नई इलेक्ट्रिक बाइक को डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है. ग्राहक, Quanta एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं. ये एप्लीकेशन सुविधाजनक, कनेक्टिविटी और बेहतर कंट्रोल के लिए कई एडवांस फीचर के साथ आती है.

एप्लीकेशन में ग्राहक को अपनी गाड़ी के बैटरी का हेल्थ, चार्ज स्टेटस और रेंज जैसी जरूरी जानकारियों का एक्सेस मिल जाएगा. इसके अलावा ऐप रिमोट एक्सेस भी उपलब्ध कराता है जिसकी मदद से दूर से गाड़ी को स्टार्ट और स्टॉप किया जा सकता है. इसके अलावा एप्लीकेशन की मदद से बाइक के लोकेशन को भी देखा जा सकता है.