सड़क पर लगे कैमरे से तो कहीं नहीं कट गया आपकी गाड़ी का चालान, ऐसे करें चेक
ट्रैफिक से जुड़े नियमों का ठीक से पालन हो इसके लिए जगह-जगह सड़कों के किनारे और चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं. जानें-अनजाने कई बार लोइ न नियमों का उल्लंघन करते हैं, ऐसे में कैमरे से आपकी गाड़ी का चालान हो जाता है, अगर आपका भी चालान कटा है और आपको पता नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
स्कूल से लेकर दफ्तर आने-जाने के लिए रोजाना लोग दोपहिया या चारपहिया का इस्तेमाल करते हैं. सड़क पर गाड़ी चलाने को लेकर सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं, जिनका पालन करना जरूरी है. मगर कई बार लोग जल्दबाजी में रेड लाइट जंप कर देते हैं तो वहीं कुछ लोग हेलमेट नहीं पहनते व कार में सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं. जिसके चलते उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है. चूंकि आजकल चीजें ऑनलाइन हो गई हैं, इसलिए नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी अपने आप ही कैमरे से कट जाता है, जिसकी सूचना वाहन मालिक को ईमेल के जरिए भेज दी जाती है. अगर रास्ते में गाड़ी चलाते समय ऐसे ही अनजाने में आपकी भी गाड़ी का चालान कट गया हो और आपको इस बारे में पता नहीं है तो आप कुछ तरीको से घर बैठे इसका पता लगा सकते हैं.
घर बैठे ऐसे चेक करें चालान
- आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं ये चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल echallan.parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा.
- अब index/accused-challan विकल्प पर जाएं.
- अब आपको अपना गाड़ी नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद गाड़ी का चेसिस नंबर या इंजन नंबर भरना होगा. हालांकि इन दोनों में से किसी एक के सिर्फ आखिरी 5 अक्षर ही भरने होते हैं.
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा और आपको गेट डिटेल पर क्लिक कर होगा.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपकी गाड़ी की डिटेल्स आ जाएगी. अगर आपका कहीं चालान कटा है तो उसका भी विवरण इसमें दिखाई देगा.
- विवरण में एक पीडीएफ भी मौजूद होगा, इस पर क्लिक करके आप जान सकेंगे कि आखिर आपकी गाड़ी का चालान किस वजह से हुआ है.
- अगर चालान कटने का कारण ठीक नहीं है, तो आप कोर्ट में इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं.
- वहीं चालान भरने के लिए इसी पोर्टल से पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ऑनलाइन निपटा सकते हैं.