Hero Xoom 160 vs Xoom 125: दोनों में कौन है बेहतर, जानिए इंजन से लेकर प्राइस तक सभी डिटेल

हीरो ने भारत में दो नए मैक्सी स्कूटर Xoom 160 और Xoom 125 लॉन्च किए हैं. हार्डवेयर की बात करें तो दोनों स्कूटरों में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिया गया है. दोनों स्कूटरों में सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है. Xoom 160 का वजन 142 किलोग्राम है जबकि 125 का वजन 121 किलोग्राम है.

हीरो स्कूटर Image Credit: https://www.heromotocorp.com

हीरो ने भारत में दो नए मैक्सी स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनमें Xoom 160 और Xoom 125 शामिल हैं. एक ओर जहां छोटा Xoom 125 ज्यादा स्टाइलिश है, वहीं Xoom 160 पूरी तरह से मजबूत है. जहां एक ज्यादा स्लीक और स्पोर्टी है, वहीं दूसरा ज्यादा मजबूत है. इसलिए, अगर आप Xoom खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन दोनों में से कौन सा चुनना है, इस बारे में उलझन में हैं, तो यहां आपको जानकारी मिलेगी कि दोनों स्कूटरों में कौन है ज्यादा मजेदार.

Hero Xoom 160 vs 125: डिजाइन

हीरो Xoom 160 में स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन के साथ एक बड़ा एप्रन है, जो मैक्सी स्कूटर की तरह दिखता है. फ्लोरबोर्ड पारंपरिक स्कूटर की तरह नहीं है, लेकिन इसमें मोटरसाइकिलिंग का मिश्रण देखने को मिलता है. बड़ी विंडस्क्रीन Xoom 160 को और अधिक एडवेंचर-रेडी लुक देती है. वहीं हीरो Xoom 125 जितना संभव हो उतना स्लीक होने के उलटे नजरिए को अपनाता है. स्कूटर में बीच में हेडलाइट के साथ ज्यादा कोणीय फ्रंट एप्रन है.

Hero Xoom 160 vs 125: फीचर्स

हार्डवेयर की बात करें तो दोनों स्कूटरों में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिया गया है. Xoom 160 में डुअल रियर शॉक्स दिए गए हैं जबकि 125 में सिंगल शॉक दिया गया है. दोनों स्कूटरों में 14 इंच के व्हील दिए गए हैं, हालांकि बड़े Xoom 160 में Xoom 125 के मुकाबले ज्यादा मोटे टायर दिए गए हैं.

दोनों स्कूटरों में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसके अलावा, दोनों स्कूटरों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. Xoom 160 का वजन 142 किलोग्राम है जबकि 125 का वजन 121 किलोग्राम है. Xoom 160 की सीट की ऊंचाई भी Xoom 125 की तुलना में थोड़ी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: Kia Syros की बुकिंग शुरू, 3 फरवरी से होगी डिलीवरी

Hero Xoom 160 vs 125: इंजन

दोनों स्कूटरों में सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है. हीरो Xoom 125 में एयर-कूल्ड इंजन लगा है जबकि Xoom 160 में लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है.

स्पेसिफिकेशनहीरो Xoom 125हीरो Xoom 160
डिस्प्लेसमेंट124.6cc सिंगल-सिलिंडर156cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड
पावर9.8 बीएचपी14.6 बीएचपी
टॉर्क10.4 एनएम14 एनएम
गियरबॉक्सCVTCVT
कीमत₹86,900 से शुरू₹1.48 लाख से शुरू