EV बाजार में तहलका मचाएगी Hero MotoCorp, नए मॉडल लॉन्च करेगी कंपनी
इस सप्ताह की शुरुआत में हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में इस साल त्योहारों के दौरान 13% बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने नवरात्रि से शुरू होने वाले 32 दिनों के त्योहारों के सीजन में 11,600 ईवी यूनिट्स की बिक्री की. कंपनी का कहना है कि बाजारों में किफायती कीमतों पर अपने प्रोडक्ट बेचने से उन्हें फायदा हुआ है.
हीरो मोटोकॉर्प अब यूरोपीय बाजार में अपनी रफ्तार की छाप छोड़ने को तैयार है. कंपनी ईवी दोपहिया गाड़ियों के क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि अगले कुछ महीनों में अपने किफायती मॉडल लॉन्च करने जा रही है. यह जानकारी कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने दी. इसके अलावा, कंपनी यूरोपीय बाजारों में भी अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रही है, क्योंकि अगले साल यूके, फ्रांस, स्पेन और इटली जैसे बाजारों में प्रवेश करने की योजना है.
कंपनी का क्या कहना है
हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ, निरंजन गुप्ता ने ईआईसीएमए के दौरान पीटीआई से बातचीत में कहा, “अगले छह महीनों में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो (ईवी क्षेत्र में) में काफी हलचल होगी. हम अधिक किफायती सेगमेंट में भी प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे.” गुप्ता ने बताया कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और हाल ही में समाप्त हुए 32 दिनों के त्योहारों के सीजन में 11,600 यूनिट्स की बिक्री की है.
बिक्री में बढ़ोतरी
इस सप्ताह की शुरुआत में हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में इस साल त्योहारों के दौरान 13% बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने नवरात्रि से शुरू होने वाले 32 दिनों के त्योहारों के सीजन में 11,600 ईवी यूनिट्स की बिक्री की. कंपनी का कहना है कि बाजारों में किफायती कीमतों पर अपने प्रोडक्ट बेचने से उन्हें फायदा हुआ है.
विदेशों में कारोबार विस्तार पर जोर
मंगलवार को कंपनी ने घोषणा की कि 2025 की दूसरी छमाही में यूके, इटली, स्पेन और फ्रांस जैसे देशों में प्रवेश की योजना है. फिलहाल, कंपनी एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 48 देशों में अपने प्रोडक्ट बेचती है. कंपनी यूरोपीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर – VIDA Z के माध्यम से प्रवेश करने की योजना बना रही है. भारत में हीरो मोटोकॉर्प की VIDA इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमत वर्तमान में 1-1.5 लाख रुपये के बीच है, जिसमें राज्य सब्सिडी भी शामिल है. कंपनी देश के 230 से अधिक शहरों और कस्बों में VIDA बेचती है.